UPTET 2021 Exam Important Guidelines: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) यानी यूपी टीईटी -2021 का आयोजन 23 जनवरी को होने जा रहा है. परीक्षा के सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए ठोस तैयारी सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को 100 फीसदी पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए हैं. यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए अलग कक्ष की व्यवस्था दी जाए. हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे.
UPTET 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के समय से पूर्व रिपोर्टिंग टाइम तय किया गया है. इसी समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना जरूरी होगा. इसके चलते ही सेंटर पर भीड़ का प्रबंधन और डीटेल्ड चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी. उम्मीदवार कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अपने साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर न पहुंचें. सेंटर पर पूरी चेकिंग के बाद ही एग्जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी.
यूपी टीईटी परीक्षा- 23 जनवरी 2022
प्रारंभिक उत्तर कुंजी- 27 जनवरी, 2022
आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि- 1 फरवरी 2022
अंतिम उत्तर कुंजी- 23 फरवरी 2022
परिणाम घोषणा- 25 फरवरी, 2022
इतने अंकों का होगा UPTET पेपर 1
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development and Pedagogy)- 30 अंक
भाषा I- 30 अंक
भाषा II (अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)- 30 अंक
गणित (Mathematics)- 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)- 30 अंक
कुल अंक- 150
1-अभ्यर्थी अपने साथ कार्ड बोर्ड (Cardboard) या क्लिप बोर्ड (Flip Board) ला सकते हैं. इन पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए. मेज की सतह समतल न होने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
2- कक्ष निरीक्षक (शिक्षक), केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), स्टाफ और निरीक्षण पर आने वाले अफसरों और मजिस्ट्रेट के पास केंद्र के अंदर स्मार्टफोन (Smartphone Ban at UPTET 2021 Exam Centre) नहीं होना चाहिए. वे सिर्फ की-पैड वाला सामान्य फोन (Keypad Phone) बातचीत के लिए रख सकते हैं.
3- किसी भी उम्मीदवार के पास डिजिटल घड़ी, फॉर्मूला टेबल, पेपर शीट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होने चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
4- परीक्षा केंद्र पर बांटे गए पेपर के अलावा किसी अन्य पेपर शीट पर अपना रफ काम न करें.
5- परीक्षा खत्म होने तक उम्मीदवार परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकते हैं.
इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों के 21 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. 23 जनवरी को UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से प्रवेश-पत्र की एक हार्ड कॉपी साथ रखें.
इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र और पासपोर्ट आकार का फोटो भी साथ लाना होगा जो छात्र द्वारा भरे गए आवेदन पत्र से मेल खाता हो.
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक या दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है.
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने स्वयं के मास्क और सैनेटाइजर साथ ले जाने होंगे.
उन्हें कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया जाता है.
निरीक्षक के निर्देश पर छात्र को प्रवेश-पत्र जमा करना होगा.
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा के लिए पूरा निर्देश पढ़ना आवश्यक है.
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में निरीक्षक/ परीक्षा प्रशिक्षक को शिकायत कर सकते हैं.
रफ पेपर वर्क के लिए उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई गई शीट का ही उपयोग करना चाहिए.
साथ ही, परीक्षा के बाद रफ पेपर पर्यवेक्षक को प्रस्तुत किया जाएगा.