25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPTET 2021: यूपी टीईटी की परीक्षा आज, जानें जरूरी दिशा-निर्देश

UPTET 2021 news in hindi: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन आज किया जा रहा है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्केंग नहीं है.

UPTET 2021 news in hindi: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का आयोजन आज यानी 23 जनवरी 2022 को किया जा रहा है. यह यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी. लेकिन तब परीक्षा से कुछ समय पहले ही क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था.

UPTET 2022: परीक्षा का ये है पैटर्न

UPTET Exam ऑफलाइन मोड में होगा और कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्केंग नहीं है. प्रत्येक सवाल के सही जवाब पर एक अंक मिलेंगे. परीक्षा में दो शिफ्ट में होगी. पहला पेपर कक्षा 1-5 के लिए शिक्षक पात्रता के लिए जरूरी होता है. जबिक पेपर-2 कक्षा 6-8 की शिक्षक पात्रता के लिए जरूरी होता है..

UPTET 2022: कितनी होगी सैलरी 

यूपी टीईटी के तहत प्राइमरी स्कूल के लिए 9300-35400 रुपये का पे-स्केल होगा. जबकि सेकेंड्री स्कूल के लिए 9300-44900 रुपये पे-स्केल होगा. प्राइमरी स्कूल के लिए ग्रेड-पे 4200 रुपये और सेकेंड्री स्कूल के लिए 4600 रुपये का ग्रेड-पे होगा. इसके अलावा शिक्षकों को महंगाई भत्ता और एचआरए (HRA)भी मिलता है.

UPTET के लिए COVID दिशानिर्देश भी इस बार कोविड पॉजिटिव उम्मीदवारों को भी उपस्थित होने की अनुमति दी है. अगर कोई उम्मीदवार कोविड पॉजिटिव है, तो उन्हें इसकी सूचना प्रभारी को देनी होगी क्योंकि ऐसे उम्मीदवारों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. यूपीटीईटी के दिन उम्मीदवारों को कुछ दिशा-निर्देशों और नियमों (UPTET 2021 Exam Day Guidelines) का ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में यहां बताया जा रहा है.

UPTET 2022: Covid19 के चलते जरूरी दिशा-निर्देश 

  • एग्जाम के दौरान कोविड-19 सुरक्षा नियमों को देखते हुए – फेस मास्क या फेस शील्ड लगाना अनिवार्य होगा.

  • परीक्षार्थियों को चेक करते समय परीक्षा केंद्र प्रभारी को अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

  • पर्सनल सैनिटाइजर (एक पारदर्शी बोतल में) की बोतल अंदर लेकर जा सकते हैं.

  • एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

  • किसी भी अन्य अभ्यर्थी से अपनी चीजें शेयर नहीं कर सकते.

  • पानी की बोतल (एक पारदर्शी बोतल में) ले जा सकते हैं.

  • खुद की स्टेशनरी रखनी होगी.

UPTET 2022: यूपीटेट परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • UPTET परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा.

  • एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले यूपीटेट एडमिट कार्ड (UPTET admit card) की हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

  • आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना होगा.

  • बीएड की फाइनल या फर्स्ट ईयर की मार्कशीट.

  • हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, पेजर, लॉग टेबल और स्लाइड रूलर आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज भूलकर भी न ले जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें