19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: Sarkari Naukri: SBI PO और RRB, NTPC के लिए करें अपने जेनरल अवेयरनेस को मजबूत, यहां से दें मॉक टेस्ट

Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020, RRB NTPC 2020 Exam Date, UP Police Admit Card Latest News: सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए बैंकिग, रेलवे और एसएससी ढेर सारी नियुक्तियां लेकर आ रहा है. इसके अलावा कई राज्य की सरकारें भी नियुक्तियां निकालने वाली हैं. प्रत्योगी परीक्षाओं में जेनरल अवेयरनेस और जेनरल नॉलेज का अलग ही महत्व रहता है, एक तो ये विषय आपको खुद के सामान्य ज्ञान को मजबूत करता है, दूसरा इसकी अच्छी तैयारी करने पर पूरे नंबर आने के आसार बढ़ जाते हैं. आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम आपके लिए ला रहे हैं दिसंबर महीने के टॉप 50 मॉक टेस्ट प्रश्न, जिनकी प्रैक्टिस कर आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं दिसंबर 2020 के प्रश्नों का मॉक टेस्ट

सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए बैंकिग, रेलवे और एसएससी ढेर सारी नियुक्तियां लेकर आ रहा है. इसके अलावा कई राज्य की सरकारें भी नियुक्तियां निकालने वाली हैं. प्रत्योगी परीक्षाओं में जेनरल अवेयरनेस और जेनरल नॉलेज का अलग ही महत्व रहता है, एक तो ये विषय आपको खुद के सामान्य ज्ञान को मजबूत करता है, दूसरा इसकी अच्छी तैयारी करने पर पूरे नंबर आने के आसार बढ़ जाते हैं. आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम आपके लिए ला रहे हैं दिसंबर महीने के टॉप 50 मॉक टेस्ट प्रश्न, जिनकी प्रैक्टिस कर आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं दिसंबर 2020 के प्रश्नों का मॉक टेस्ट

प्रश्न 1: सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (SEOY) इंडिया-2020 के विजेता का क्या नाम है?

उत्तर 1: अशरफ पटेल

प्रश्न 2: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर 2: 14 दिसंबर

प्रश्न 3: फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को किस देश ने मंजूरी दी है?

उत्तर 3: अमेरिका

प्रश्न 4: किस राज्य सरकार ने राज्य में विवाह समारोहों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है?

उत्तर 4: गुजरात

प्रश्न 5: कर्नाटक के किस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया?

उत्तर 5: बन्नंजय गोविंदाचार्य

प्रश्न 6: भारत-म्यांमार द्विपक्षीय दवा नियंत्रण सहयोग 2020 बैठक के वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण था?

उत्तर 6: 5 वाँ

प्रश्न 7: उस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने 2020 अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स जीता।

उत्तर 7: मैक्स वेरस्टैपेन

प्रश्न 8: विद्यावाचस्पति बणंजय गोविंदाचार्य का हाल ही में निधन हो गया है। वह एक महान विद्वान थे

उत्तर 8: संस्कृत

प्रश्न 9: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक कौन हैं?

उत्तर 9: राकेश अस्थाना

प्रश्न 10: भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हैं?

उत्तर 10: टेनिस

प्रश्न 11: डाबर इंडिया लिमिटेड ने किस बॉलीवुड स्टार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

उत्तर 11: अक्षय कुमार

प्रश्न 12: अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर 12: 12 दिसंबर

प्रश्न 13: भारत ने सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर 13: ऑस्ट्रिया

प्रश्न 14: कृषि जिंसों के लिए बीएसई द्वारा लॉन्च किए गए ई-कृषि स्पॉट मार्केट प्लेटफॉर्म का नाम बताइए?

उत्तर 14: BEAM

प्रश्न 15: हाल ही में किस देश की सेना ने थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है?

उत्तर 15: सऊदी अरब

प्रश्न 16: वैश्विक मानव विकास सूचकांक के लिए जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत को क्या स्थान मिला है?

उत्तर 16: 131 वाँ

प्रश्न 17: डिज़नी द्वारा एशिया प्रशांत क्षेत्र के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर 17: ल्यूक कांग

प्रश्न 18: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

उत्तर 18: मोहम्मद आमिर

प्रश्न 19: पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है?

उत्तर 19: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

प्रश्न 20: सिंगापुर के हॉकर संस्कृति स्ट्रीट फूड को आधिकारिक तौर पर किसने मान्यता दी है?

उत्तर 20: यूनेस्को

प्रश्न 21: 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 778 मिलियन डॉलर की कमी आई है?

उत्तर 21: 578.56 बिलियन $

प्रश्न 22: अमेरिकी अंतरिक्ष बल ने अपने सैनिकों को क्या नया नाम दिया है?

उत्तर 22: अभिभावक

प्रश्न 23: ब्लूमबर्ग के अनुसार, दुनिया में सबसे अमीर बैंकर कौन बन गया है?

उत्तर 23: उदय कोटक

प्रश्न 24: हाल ही में जारी फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी कौन बनी?

उत्तर 24: काइली जेनर

प्रश्न 25: फीफा मेनस प्लेयर ऑफ द ईयर 2020 का खिताब किसने जीता है?

उत्तर 25: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

प्रश्न 26: मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत को क्या स्थान मिला है?

उत्तर 26: 111 वां

प्रश्न 27: हाल ही में किस भारतीय को Vision ग्लोबल विजन ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस ’पुरस्कार मिला है?

उत्तर 27: रतन टाटा

प्रश्न 28: किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

उत्तर 28: असम

प्रश्न 29: भारत की पहली सौर ऊर्जा चालित लघु रेलगाड़ी किस राज्य में शुरू की गई?

उत्तर 29: केरल

प्रश्न 30: किस शहर ने भारत में पहला प्रवासी पक्षी महोत्सव आयोजित किया है?

उत्तर 30: भागलपुर

प्रश्न 31: किस बैंक BPCL ने OCTANE कार्ड लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है?

उत्तर 31: डी.बी.एस.

प्रश्न 32: पीएम मोदी ने किस जिले में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी?

उत्तर 32: कच्छ

प्रश्न 33: देश का पहला कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किस शहर में हुआ?

उत्तर 33: गाजियाबाद

प्रश्न 34: कौन कोलगेट का ब्रांड एंबेसडर बन गया है?

उत्तर 34: कियारा आडवाणी

प्रश्न 35: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ABTO अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया?

उत्तर 35: पर्यटन मंत्रालय

प्रश्न 36: हाल ही में, Recently अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 ’का खिताब किसने जीता है?

उत्तर 36: मैक्स वेसर्टपन

प्रश्न 37: टाइम पत्रिका द्वारा किसे वर्ष 2020 के व्यक्ति के रूप में चुना गया है?

उत्तर 37: जो बिडेन और कमला हैरिस

प्रश्न 38: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में महाराष्ट्र में किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?

उत्तर 38: करद जनता सहकारी बैंक लि।

प्रश्न 39: निम्नलिखित में से किस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास his द सिटी एंड द सी ’के लिए तीसरे रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर 39: राजकमल झा

प्रश्न 40: 93 वें वार्षिक सम्मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा?

उत्तर 40: भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की)

प्रश्न 41: अमेरिका ने कौन से कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है?

उत्तर 41: फाइजर

प्रश्न 42: किस कंपनी ने शिक्षकों और प्रशिक्षकों की स्किलिंग का समर्थन करने के लिए NSDC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर 42: BYJUS

प्रश्न 43: सिंधु उद्यमी (टीआईई) ग्लोबल समिट 2020 का विषय क्या है?

उत्तर 43: उद्यमिता 360

प्रश्न 44: सरकार ने भारत के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

उत्तर 44: व्यवहार्यता अंतराल निधि

प्रश्न 45: फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में निम्नलिखित में से किस महिला को पहला स्थान मिला है?

उत्तर 45: एंजेला मार्केल

प्रश्न 46: बीएनईएफ के 2020 के जलवायु परिवर्तन सर्वेक्षण में भारत किस स्थान पर रहा?

उत्तर 46: 2रा

प्रश्न 47: दिव्यांग सशक्तीकरण के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय केंद्र किस राज्य में शुरू किया गया?

उत्तर 47: तेलंगाना

प्रश्न 48: विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ??

उत्तर 48: ज़ेना वोल्ड्रिज

प्रश्न 49: किस राज्य सरकार ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय के साथ विश्व स्तरीय ऊष्मायन केंद्र स्थापित करने के लिए अपनी तरह के पहले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर 49: महाराष्ट्र

प्रश्न 50: 73 वर्ष की आयु में किस नर्तक को पद्मश्री से सम्मानित किया गया?

उत्तर 50: अस्ताज़ देबू

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें