36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2023 Live: सरकारी नौकरी, एडमिशन का मौका, जानें कहां कितनी है वेकैंसी, कैसे करें आवेदन

Sarkari Naukri-Result 2023 Live: Sarkari Naukri Job 2023 Notification, Sarkari Result 2023, NEET Counselling LIVE Updates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए इस समय कई वैकेंसी निकली है जिसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 21 से लेकर 50 साल तक के लोगों के लिए कहां-कहां नौकरी के लिए आवेदन करने के मौके हैं जानें. 2023 लेटेस्ट सरकारी नौकरी से जुड़े सभी अपडेट यहां चेक करें.

लाइव अपडेट

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में वैकेंसी: 

ऐसे करें आवेदन

आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.newindia.co.in/cms/3bebcbfa-feaa-4e19-ace7-2de62d1de0af/DETAILEDADVERTISEMENT-NIACLAODRRE2023(1).pdf?gue st=true

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में वैकेंसी: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. पहले चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 9 सितंबर, 2023 और दूसरे चरण की परीक्षा 8 अक्तूबर, 2023 को आयोजित की जायेगी.

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में वैकेंसी: आवश्यक योग्यता

रिस्क इंजीनियर पद के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग (स्नातक/स्नातकोत्तर) करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ऑटोमोबाइल इंजीनियर के लिए प्रथम श्रेणी के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीइ/ बीटेक/ एमइ/ एमटेक की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. लीगल के पदों पर कानून में स्नातक/ स्नातकोत्तर करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.  

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में वैकेंसी: कुल पद

कुल पद 450

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट)
रिस्क इंजीनियर   36
ऑटोमोबाइल इंजीनियर   96
लीगल   70
अकाउंट्स   30
हेल्थ   75
आइटी   23
जनरलिस्ट     120

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद

सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं से द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों पर आवेदन मांगे हैं. द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (एनआइएसी) लिमिटेड, ने रिस्क इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल ऑफिसर, अकाउंट्स, एओ (हेल्थ), आइटी स्पेशलिस्ट, जनरलिस्ट समेत 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट) पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

आरआरसीएटी में ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी : कैसे करेंआवेदन

कैसे करें आवेदन : अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही आवेदक का एनएपीएस अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. 

अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcat.gov.in/hrd/Openings/tasar.html

आरआरसीएटी में ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी : चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं एवं आइटीआइ में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. आइटीआइ के लिए वन थर्ड वेटेज और 10वीं के लिए टू थर्ड वेटेज निर्धारित है. चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

आरआरसीएटी में ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी : योग्यता, आयु सीमा, वेतन

योग्यता : इन अप्रेंटिसशिप पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर, 2001 से पहले एवं 30 नवंबर 2005 के बाद न हुआ हो.


वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 11,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे.

आरआरसीएटी में ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन का मौका

राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.


पदों का विवरण : ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 150 पदों में वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) के 3, फिटर के 24, मशीनिस्ट के 9, टर्नर के 11, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिक) के 6, मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग के 6, इलेक्ट्रीशियन के 16 पदों समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.

बैंक नोट प्रेस वैकेंसी : चयन प्रक्रिया, फीस, आवेदन का तरीका

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. परीक्षा सितंबर/अक्तूबर महीने में आयोजित होगी.


आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने हैं. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये देना होगा.  


कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना होगा‍. अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : https://bnpdewas.spmcil.com/wp-content/uploads/2023/07/Advtiseme nt-03_2023-Hindi.pdf

बैंक नोट प्रेस वैकेंसी : आयु सीमा, सैलरी

आयु सीमा : सभी पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पद के अनुसार 25 से 30 वर्ष है.


वेतनमान : सुपरवाइजर पद के लिए वेतनमान 27,600-95,910 रुपये,  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 21,540-77,160 रुपये, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन व अन्य पदों के लिए 18,780-67,390 रुपये प्रतिमाह तय है.

बैंक नोट प्रेस वैकेंसी : योग्यता

योग्यता : हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है. मान्यताप्राप्त संस्थान या पॉलिटेक्निक से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में फुलटाइम डिप्लोमा या बीइ/बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले सुपरवाइजर (प्रिंटिंग) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.

बैंक नोट प्रेस ने सुपरवाइजर एवं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित कुल 111 पदों पर भर्ती निकाली है

पदों का विवरण : सुपरवाइजर के पदों में प्रिंटिंग के 8, कंट्रोल के 3, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का 1 पद है. इसके अलावा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 4, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन के 27, जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन के 45, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/ मशीनिस्ट ग्राइंडर/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक) के 15, जूनियर टेक्नीशियन (मेकेनिकल/ एयर कंट्रोलिंग के 3, जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/ आइटी के 4, जूनियर टेक्नीशियन सिविल/ एनवायरमेंट का 1 पद है.

प्लांट बायोसिक्योरिटी के ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें

कैसे करें आवेदन : कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.


अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://niphm.gov.in/general/OCPB10_MOOCs.pdf

प्लांट बायोसिक्योरिटी के ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (एनआइपीएचएम).


कोर्स : मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स इन पलांट बायोसिक्योरिटी (1 सितंबर-30 नवंबर, 2023). यह एक तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसका माध्यम अंग्रेजी है. कोर्स की फीस 2500 रुपये है.


योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.

ह्यूमन राइट्स एजुकेशन में करें पीजी डिप्लोमा के लिए कैसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://jadavpurunive rsity.in/wp-content/uploa ds/2023/07/notice-humanrights.pdf

ह्यूमन राइट्स एजुकेशन में करें पीजी डिप्लोमा

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता.


कोर्स : ह्यूमन राइट्स एवं ड्यूटीज एजुकेशन में एक वर्षीय (ईवनिंग) पीजी डिप्लोमा (2023-24). सीटों की संख्या 40 है एवं कोर्स की फीस 8000 रुपये+जीएसटी है.  


योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.


प्रवेश : शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. इंटरव्यू का आयोजन 21 एवं 22 अगस्त, 2023 को होगा.

नलसार विवि से डिस्टेंस कोर्स के लिए कैसे आवेदन करें

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.


अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://apply.nalsar.ac.in/downloads/649a6f9b7458e 996716448_AdmissionNoti fication202 32024.pdf

नलसार विवि से डिस्टेंस में करें एमए एवं पीजीडी

स्थान : डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद.


कोर्स : एमए कर सकते हैं- एविएशन लॉ एंड एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट/ सिक्योरिटी एंड डिफेंस लॉ/ स्पेस एंड टेलीकम्युनिकेशन लॉ/ मेरीटाइम लॉ/ क्रिमिनल लॉ एंड फॉरेंसिक साइंस/ इंटरनेशनल टैक्सेशन/ एनिमल प्रोटेक्शन लॉ/ कॉरपोरेट लॉ में. एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा करने का विकल्प है- पेटेंट लॉ/ साइबर लॉ/ मीडिया लॉ/ जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग लॉ/ कॉरपोरेट टैक्सेशन/ साइबर सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन लॉ समेत कई अन्य विषयों में.


योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कोर्स व विषय के अनुसार जरूरी योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें