19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC ने बदला CGL एग्जाम का पैटर्न, अब दो मुख्य परीक्षा से होगा अभ्यर्थियों का चयन, जानें डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल एग्जाम का पैटर्न बदला है. इसके तहत अब अभ्यर्थियों को चार की जगह केवल दो परीक्षाएं देनी होंगी. आवेदक अभ्यर्थी को पहले चरण में टियर-1 क्वालीफाइ करना होगा. मेरिट लिस्ट से चुने गये अभ्यर्थी टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे

रांची: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 47 वर्ष में पहली बार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम का पैटर्न बदला है. सत्र 2022 के लिए संभावित परीक्षा दिसंबर में नये पैटर्न पर होगी. आयोग ने नये पैटर्न पर आधारित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसके तहत अब एसएससी-सीजीएल में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को चार की जगह केवल दो परीक्षाएं देनी होंगी.

आवेदक अभ्यर्थी को पहले चरण में टियर-1 क्वालीफाइ करना होगा. मेरिट लिस्ट से चुने गये अभ्यर्थी टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे. दोनों ही परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इस वर्ष एसएससी-सीजीएल परीक्षा 20,000 पदों के लिए हाेगी.

तीसरे खंड की कंप्यूटर परीक्षा से होंगे क्वालीफाइ :

टियर-2 की परीक्षा में कंप्यूटर नॉलेज का खंड क्वालीफाइंग होगा. हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक िलेंगे और गलत होने पर निगेटिव मार्किंग के तहत एक अंक काटा जायेगा. टियर-2 की परीक्षा में खंड में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा.

अभ्यर्थियों को डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट में भी सफल होना होगा. हालांकि, मेरिट लिस्ट में डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट का अंक नहीं जोड़ा जायेगा. वहीं, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर व असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद के लिए तीनों खंड की परीक्षा में सफल होना होगा. एसएससी सीजीएल के पीटी में पहले का ही पैटर्न फॉलो होगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों से 25-25 प्रश्न इंग्लिश, मैथ्स, रिजनिंग और जेनरल स्टडीज के पूछे जायेंगे. इससे सफल होने वाले विद्यार्थी ही टियर-2 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

20,000 पदों के लिए इस वर्ष हाेगी परीक्षा

टियर-2 की परीक्षा में हुआ है बदलाव

नये पैटर्न के आधार पर टियर-2 की परीक्षा 02:15 मिनट की होगी. प्रश्न पत्र को तीन खंड में बांटा जायेगा.

खंड -1 की परीक्षा 

एक घंटे की होगी. इसमें मैथ्स के 30 प्रश्न और रिजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे.

खंड – 2 की परीक्षा एक घंटे की होगी. इसमें इंग्लिश के 45 प्रश्न और जेनरल स्टडीज के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.

खंड – 3 की परीक्षा 15 मिनट की होगी. इसमें कंप्यूटर के प्रश्न होंगे. कंप्यूटर का मार्क्स क्वालिफाइंग होगा.

कम प्रश्नों को देखकर हल करने की क्षमता बढ़ेगी 

पूर्व की एसएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा यानी मेन में 100 प्रश्न मैथ्स और 200 प्रश्न इंग्लिश से पूछे जाते थे. इनसे प्राप्त अंक टियर-3 में जोड़े जाते थे. जबकि, अब प्रश्नों की संख्या को घटा दिया गया और परीक्षा को अलग कर दिया गया है. एसएससी सीजीएल परीक्षा के एक्सपर्ट सुनील जायसवाल ने बताया कि एसएससी सीजीएल में शामिल होने वाले ज्यादातर विद्यार्थी हिंदी माध्यम के और ग्रामीण क्षेत्र के होते है. पूर्व की परीक्षा में 200 प्रश्न इंग्लिश का देखकर विद्यार्थी घबरा जाते थे और डर का माहौल था. अब कम प्रश्नों को देखकर हल करने की क्षमता बढ़ेगी और आत्मविश्वास जगेगा.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel