31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

67th BPSC: 1 सीट पर 800 से अधिक दावेदार, अधिकारी बनने का बढ़ा क्रेज, भेजे गये रिकॉर्ड आवेदन

67th Bpsc Exam: बीपीएससी के तहत अधिकारी बनने का क्रेज अब बढ़ने लगा है. 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन भेजे गये हैं. महिला उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास करके अधिकारी बनने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. 67वीं बीपीएसई परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड आवेदन भेजे गये हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार 6 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. महिलाओं में भी अफसर बनने का जुनून बढ़ चढ़कर दिखने लगा है. कुल प्राप्त आवेदनों में करीब 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन महिलाओं के हैं.

67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा (67th BPSC Pre Exam) के लिए आवेदन भेजने की तिथि समाप्त हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आयोग को प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 602221 आवेदन प्राप्त हुए हैं.जिनमें महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) की संख्या 182545 है. यानी 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन महिलाओं के हैं. महिला अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

67वीं बीपीएससी परीक्षा में आए आवेदन पिछले चार प्री परीक्षाओं में आए आवेदनों की तुलना में अधिक बताया जा रहा है. आयोग की तरफ से 23 जनवरी को बीपीएससी पीटी परीक्षा(67th Bpsc Exam Date) आयोजित की जा सकती है. वहीं जिनके आवेदन में कोई त्रुटि रह गई है उन्हें सुधार के लिए 29 नवंबर तक का समय दिया गया है. अभ्यर्थी फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.

बीपीएससी ने इस बार 726 पदों के लिए नियुक्ति का आवेदन मंगाया है. जिसके अनुसार, एक सीट के लिए आठ सौ से अधिक अभ्यर्थी होड़ में रहेंगे. इस बार सबसे अधिक पद अनुमंडल पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का है. वहीं महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने अब और राहत दी है. सिविल सर्विसेस (Civil Services) की तैयारी कर रही महिला अभ्यर्थियों(सामान्य वर्ग) को प्री परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है ताकि मुख्य परीक्षा की तैयारी में कोई बाधा नहीं आ सके. महिला उम्मीदवारों की संख्या इस बार बढ़ी भी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें