20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन काउंसलिंग के लिए एप्लीकेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

वैसे स्टूडेंट्स जो नीट क्वालिफाई कर चुके हैं और झारखंड के मेडिकल कॉलेजों से पढ‍़ाई करना चाहते हैं, वे स्टेट काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो चुका है. उम्मीदवार जेसीइसीइबी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

JCECEB News: NEET UG क्वालिफाई स्टूडेंट्स जो झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने काउंसलिंग के आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. इस काउंसलिंग के माध्यम से स्टेट मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा. फिर इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस, आयुष और डेंटल कोर्सेस के पहले साल में एडमिशन लिया जाएगा. काउंसलिंग के एप्लीकेशन संबंधी डिटेल्स स्टूडेंट्स JCECEB की वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/IMP_l/900.pdf से ले सकते हैं.

आज से ही करें आवेदन

स्टेट काउंसलिंग में शामिल होने के लिए NEET UG पास स्टूडेंट्स 08 से 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं एप्लीकेशन में गलतियां रहने की स्थिति में 15 और 16 अक्टूबर तक सुधार कर सकेंगे. इसके बाद आयोग की ओर से 17 अक्टूबर को स्टेट मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सामान्य, इडब्ल्यूएस और बीसी वन-बीसी टू कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 500 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को 250 रुपये देने होंगे. दिव्यांग उम्मीदवार को किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी. उम्मीदवार क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से रजिस्ट्रेशन/काउंसलिंग फीस दे सकेंगे. आयोग ने कहा है कि पहले राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही जारी की जाएगी.

आवेदन के लिए ऐसी है निर्धारित योग्यता

स्टेट काउंसलिंग के लिए आयोग की ओर से कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है. इसके तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी से 50 फीसदी अंक से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में भी 50 फीसदी अंक होना चाहिए. एससी,एसटी और बीसी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवार के लिए अंक की बाध्यता 40 फीसदी है. इसके अतिरिक्त आवेदक के पास झारखंड का लोकल या परमानेंट रेसिडेंट सर्टिफिकेट होना चाहिए.

राज्य में स्टेट कोटा के तहत निर्धारित सीटें

एमबीबीएस कोटा सीट के तहत कॉलेजों में सीटों की संख्या

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

रिम्स रांची 148

एमजीएम जमशेदपुर 83

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद 41

फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज, दुमका 83

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह, जमशेदपुर 25

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, विश्रामपुर, पलामू 100

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू 83

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग 83

इन कॉलेजों में बीडीएस सीटें

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स, रांची 52

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल 85

वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा 85

अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर 85

इन कॉलेजों में होमियापैथी की सीटें

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा 54

आरोग्य होमिपैथिक मेडिकल कॉलेज, झलुआ, गढ़वा 51

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें