22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET 2022 UG परीक्षा कल, रिपोर्टिंग टाइम से पहले सेंटर पहुंचे कैंडिडेट, मार्किंग स्किम समेत ये डिटल जानें

NEET UG 2022: नीट यूजी एग्जाम कल,17 जुलाई, रविवार को है. परीक्षा देश और विदेश में 3500+ परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है.

NEET 2022 UG परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे – फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी. नीट पेपर 2022 में प्रत्येक विषय में एक सेक्शन में इंटरनल च्वाइस के साथ दो सेक्शन होंगे. सभी नीट यूजी उम्मीदवारों को 180 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का उत्तर देना होगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक दिन शेष है, उम्मीदवार अपनी तैयारी के अंतिम चरण में हो सकते हैं. एक फोकस्ड स्टडी से जुड़ा स्मार्ट काम एक उम्मीदवार को NEET UG परीक्षा में सफलता दिलायेगा. ऐसे में यदि आपने पूरी तैयारी की है तो अपने उपर पूरा भरोसा रखें. आत्मविश्वास और सफलता की उम्मीद के साथ परीक्षा दें.

नीट 2022 परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग का समय

Also Read: NEET UG 2022: नीट एग्जाम देने जा रहे, ताे जान लें परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं
नीट यूजी 2022: मार्किंग स्कीम

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा.

  • यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया जाता है तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

  • निम्नलिखित मामलों में उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, यदि उन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है

  • कोई भी प्रश्न जिसमें एक से अधिक सही विकल्प होंगे, तो चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

  • एक प्रश्न जिसमें सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel