9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS Admission 2022: केवीएस क्लास 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

KVS Admission 2022 Registration: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

KVS Admission 2022 Registration: केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में अपने बच्चे का एडमिशन कराने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. जिन पैरेंट्स या गार्जियन ने अब तक अपने बच्चे के एडमिशन (KVS Admission 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर 13 अप्रैल या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि यह दूसरी बार है जब केवीएस ने क्लास 1 एडमिशन (KVS Class 1 Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च और उसके बाद 11 अप्रैल की गई थी. वहीं अब आवेदन करने की तारीख 13 अप्रैल कर दी गई है.

KV क्लास 1 एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने की वजह जान लें

केवीएस की ओर से क्लास 1 एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने की वजह यह है कि 8 अप्रैल, शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि ऐसी उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय (केवी) कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो दिन और बढ़ा देगा. ऐसा केवीएस दाखिला की न्यूनतम आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका के कारण हुआ है. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने केवीएस में दाखिला की न्यूनतम आयु सीमा को चुनौती देने वाली चायिका को आज खारिज कर दिया है.

KVS आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

KVS Admission 2022: जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

KVS Admission 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं… जानें

स्टेप 1: पैरेंट्स सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: दिए गए स्थान पर लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

स्टेप 4: स्क्रीन पर केवीएस एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए फॉर्म भरें.

स्टेप 5: अब जरूरी डॉक्टूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 6: सबमिट बटन क्लिक करें, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel