21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC JMSCCE 2022: म्युनिसिपल सेवा परीक्षा के लिए 31 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

JSSC JMSCCE 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कंबाइंड कंप्टेटिव एग्जाम (JMSCCE) के तहत गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, रेवन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती होगी.आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.

JSSC JMSCCE 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई 921 पदों पर भर्ती के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के जरिए इन पदों पर भर्ती होगी. यह भर्ती झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कैडर के लिए है. इसके तहत राज्य के जिलों और कस्बों में स्थित कार्यपालिका और स्थानीय निकाय यानी नगरपालिकाओं में अधिकारियों की नियुक्ति होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.

JSSC JMSCCE 2022: वैकेंसी डिटेल

गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 12 पद

वेटनरी ऑफिसर- 10 पद

सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 24 पद

सैनिटरी सुपरवाइजर-645 पद

रेवन्यू इंस्पेक्टर- 184 पद

लीगल असिस्टेंट- 46 पद

JSSC JMSCCE 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2022 रात्रि 11.59 बजे तक

परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख : 02 अगस्त, 2022 तक

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने एवं प्रिंट लेने की सुविधा : 04 अगस्त, 2022 तक

आवेदन पत्र में संशोधन और सुधार की सुविधा : 05 अगस्त से 07 अगस्त, 2022 तक

JSSC JMSCCE 2022: यहां से करें अप्लाई

जेएसएससी परीक्षा 2022 (JSSC Bharti 2022) का नोटिस देखने और अप्लाई करने के लिए कैंडिडटे्स को झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jssc.nic.in

JSSC JMSCCE 2022: आवेदन शुल्क

अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए 50 रूपये और अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपये का शुल्क लगेगा.झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया होना आवश्यक होगा.

JSSC JMSCCE 2022: आयु सीमा

सभी पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2021 से निर्धारित की गई है.अनारक्षित वर्ग के लिए 35, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 37, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के महिला-पुरूष के लिए 40 और अन्य कोटि की महिलाओं के लिए 38 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है.

JSSC JMSCCE 2022: चयन प्रक्रिया

जेएसएससी म्युनिसिपल सर्विस रिक्रूटमेंट के तहत चयन प्रक्रिया में आयोग द्वारा एक चरण में लिखित परीक्षा (मुख्य परीक्षा) आयोजित की जाएगी.इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे.पेपर-1 में 120 प्रश्न, पेपर-2 में 100 प्रश्न और पेपर- 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.परीक्षा के बाद तीनों पेपर के प्राप्तांकों के आधार पर फानइल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें