11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2022: जेईई मेन सेशन 2 करेक्शन विंडो ओपन, इस तरीके से करें अपने आवेदन फॉर्म में सुधार

JEE Main 2022: उम्मीदवार जो अपने जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे 3 जुलाई, 2022 से पहले आधिकारिक जेईई वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को जेईई मेन- 2022 सत्र 2 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने डिटेल को सुधारने के लिए मौका देने का फैसला किया है. जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास अपने मौजूदा आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 3 जुलाई, 2022 की रात 11:50 बजे तक का समय है.

फॉर्म में सुधार करने के लिए मौका देने की मांग कर रहे थे कैंडिडेट्स

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार जेईई मेन –2022 सत्र 2 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने डिटेल्स को सुधारने का अवसर देने के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त कई आवेदनों को देखते हुए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने उम्मीदवारों को एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है.

जेईई मेन 2022 सत्र 2: फॉम में सुधार कैसे करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘JEE MAIN 2022 सत्र 2 के लिए सुधार”.

स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. अब अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी की मदद से लॉगिन करें.

स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने से पहले दोबारा चेक करना न भूलें.

स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

अपने फॉर्म में कर सकते हैं ये सुधार

सत्र 1 में पहले से रजिस्टर्ड और सत्र 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए, केवल पेपर, प्रश्न पत्र के माध्यम, परीक्षा शहरों और अतिरिक्त शुल्क भुगतान में सुधार की अनुमति होगी. केवल सत्र 2 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए, पिता का नाम या माता का नाम, श्रेणी या पुन: अपलोड श्रेणी प्रमाण पत्र, उत्तीर्ण वर्ष और पाठ्यक्रम में सुधार कर सकते हैं. सत्र 2 के छात्रों को अपनी जन्म तिथि और लिंग बदलने की भी अनुमति होगी.

Also Read: JEE Main 2022 Session 2 के लिए आवदेन करने का एक और मौका, jeemain.nta.nic.in पर इस दिन एक्टिव होगा लिंक
जेईई मेन सत्र 2 के लिए फिर से आवेदन करने का मिलेगा मौका

एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) 2022 सत्र 2 (July 2022) के लिए आवेदन फॉर्म फिर से खोलेगा. ऐसे में वे उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवदेन नहीं किया है उन्हें जेईई सेशन 2 में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भरने का एक और मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें