17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamia Millia Islamia Admissions 2021: जामिया में शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Jamia Millia Islamia Admissions 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली में आज से 17 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जबकि अधिकांश प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुरू होना बाकी है, जामिया COVID-19 महामारी के बीच अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाले विश्वविद्यालयों में से एक बन गया है. विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए एक ई-प्रोस्पेक्टस जारी किया है.

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली में आज से 17 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जबकि अधिकांश प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुरू होना बाकी है, जामिया COVID-19 महामारी के बीच अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाले विश्वविद्यालयों में से एक बन गया है. विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए एक ई-प्रोस्पेक्टस जारी किया है.

30 जून तक जमा करें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, बीआर्क, डिप्लोमा, उन्नत डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के बारे में जानकारी प्रोसपेक्टस से ली जा सकती है. ये प्रोसपेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jmi.ac.in और परीक्षा नियंत्रक के पोर्टल – www.jmicoe से डाउनलोड की जा सकती है. उम्मीदवार उन्हीं वेबसाइटों पर अपने आवेदन पत्र भरना शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 जून तक जमा किया जा सकता है.

शुरू होंगे आठ नए पाठ्यक्रम शामिल

  • मास्टर आफ डिजाइन इन द फैकल्टी आफ आर्किटेक्ट

  • बीए (आनर्स) फ्रैंच एंड फ्रैंकफोन स्टडीज इन सेंटर आफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज

  • बीए (आनर्स) स्पैनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज इन सेंटर आफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज

  • एमएससी एनवायरमेंटल साइंस मैनेजमेंट

  • एमए मास मीडिया (हिंदी) इन डिर्पाटमेंट आफ हिंदी

  • पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्टडीज, अंग्रेजी विभाग

  • पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन, हिंदी विभाग

  • एमबीए (हेल्थ केयर एंड हास्पिटल)

चार नए विभाग भी होंगे शुरू

  • डिपार्टमेंट आफ डिजाइन एंड इनोवेशन

  • डिपार्टमेंट आफ हास्पिटल मैनेजमेंट

  • डिपार्टमेंट आफ फारेन लैंग्वेज

  • डिपार्टमेंट आफ इन्वायरमेंट साइंस

Jamia Millia Islamia में आवेदन कैसे करें

  • जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • होमपेज पर प्रवेश टैब पर क्लिक करें

  • आवेदन प्रक्रिया जमा करने में दो चरण होते हैं

  • उम्मीदवार पंजीकरण और प्रवेश आवेदन जमा करना

  • पहले चरण में सभी आवश्यक विवरणों को भरें

  • दूसरे चरण में एक कार्यक्रम, श्रेणी चुनें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें

  • भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel