23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Madras का नया ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ कोर्स, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

IIT Madras is bringing out of the box thinking course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास 'आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' कोर्स लॉन्च करने जा रहा है. यह पाठ्यक्रम मैथ पर आधारित होगा. छात्र घर बैठे इस आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' कोर्स में निशुल्क दाखिला ले सकेगें.

IIT Madras is bringing out of the box thinking course: आईआईटी मद्रास नवीन सोच को प्रोत्साहित करने के लिए गणित के माध्यम से ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ (out of the box thinking course) पर एक पाठ्यक्रम शुरू करेगा. संस्थान इस पाठ्यक्रम के माध्यम से कामकाजी पेशेवरों और शोधकर्ताओं के अलावा स्कूल और कॉलेजों के 10 लाख छात्रों को लक्षित कर रहा है. यह देशभर में अपनी तरह की नई पहल है.

10 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी तरह की इस प्रथम पहल (IIT Madras out of the box thinking course) के तहत संस्थान का इस पाठ्यकम के जरिए स्कूल व कॉलेजों के करीब 10 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है. इसके अलावा पेशेवरों और शोधकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि के अनुसार यह पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध होगा.

उन्होंने कहा, “यह भारत में अपनी तरह का पहला कोर्स है और आने वाले दिनों में इसका बड़ा प्रभाव दिखेगा. हम अगले कुछ वर्षों में इस पाठ्यक्रम का लाभ देखेंगे.” उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम मुफ्त है और इससे स्कूल और कॉलेज के छात्रों, खासकर ग्रामीण भारत में रहने वाले छात्रों को विशेष फायदा होगा. पाठ्यक्रम का पहला बैच एक जुलाई से शुरू होगा और 24 जून तक पंजीकरण कराए जा सकेंगे.

पाठ्यक्रम, आर्यभट्ट गणितीय विज्ञान संस्थान के संस्थापक-निदेशक सदगोपन राजेश द्वारा पढ़ाए जाएंगे. वह पिछले 30 वर्षों से स्कूल और कॉलेज के छात्रों को गणित पढ़ा रहे हैं. उन्होने छात्रों को विभिन्न प्रकार के रचनात्मक और डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों (IIT Madras out of the box thinking course) के साथ प्रेरित किया है. वह प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक के छात्रों के लिए पोषण कार्यक्रम भी आयोजित करते रहे हैं.

8 कंपनियों के माध्यम से ऑनलाइन मोड में शुरू होगा कोर्स

‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ के पाठ्यक्रमों (IIT Madras out of the box thinking course) को आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन, आईआईटी मद्रास की सेक्टर 8 कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन मोड में निशुल्क पेश करेगी. इसमें प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को मामूली शुल्क अदा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें