38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आइआइटी आइएसएम के छात्रों का डंका, गूगल ने दिया 54.57 लाख रुपये का पैकेज, रिकॉर्ड प्री-प्लेसमेंट ऑफर

माइक्रोसॉफ्ट ने हर छात्र को 45.03 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. अमेजन ने 14 छात्रों को 29.72 लाख रुपये और क्रेंस इंडिया ने 10 छात्रों को 24 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. तीन महीने से भी कम समय में संस्थान के 105 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका है.

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले ही मिलनेवाले प्री प्लेसमेंट ऑफर ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. गूगल ने अब तक नौ छात्रों को 54.57 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 20 छात्रों को जॉब ऑफर किया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने हर छात्र को 45.03 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. अमेजन ने 14 छात्रों को 29.72 लाख रुपये और क्रेंस इंडिया ने 10 छात्रों को 24 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. तीन महीने से भी कम समय में संस्थान के 105 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका है.

इन कंपनियों ने पीपीओ किया : छात्रों को पीपीओ ऑफर करनेवाली कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, एक्सेला एडवाइजरी, इंटविट, एरिस्ता नेटवर्क, स्प्रिंकलर, जेडएस एसोसिएट्स, डीजी टेक्नो, लिंक्डइन, एक्सपीडिया, टाटा स्टील, आइबीएम, श्रीब, क्रेंस इंडिया, मीडियाटेक, एडॉब, गोल्डमैन सैचे, क्वैलकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सॉन मोबिल, इंस्टालिंब, बारक्ले, फ्लिपकार्ट, लिडो, सेल्सफोर्स, मिंत्रा और वॉलमार्ट शामिल हैं. इन 28 कंपनियों ने 30 सितंबर तक 105 छात्रों को पीपीओ दिया है.

अब तक कभी भी सितंबर महीने के अंत तक इतने छात्रों को पीपीओ ऑफर नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार इस वर्ष हुआ है, जबकि अभी 30 नवंबर तक छात्रों को पीपीओ मिलेगा. पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 91 छात्रों को ही पीपीओ मिला था. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कपंनियों ने 105 छात्रों को दिया प्री-प्लेसमेंट ऑफर इससे पहले कभी भी सितंबर के अंत तक इतने छात्रों को पीपीओ ऑफर नहीं हुआ.

इंटर्नशिप के भी रिकॉर्ड ऑफर: इस वर्ष आइआइटी आइएसएम के थर्ड इयर के विद्यार्थियों को कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं. इनमें राफेल लड़ाकू विमान बनानेवाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन भी शामिल है. एक सितंबर से शुरू हुए इंटर्नशिप सीजन के 30 दिनों के अंदर ही 350 छात्रों को यह ऑफर मिल चुका है. इंटर्नशिप के दौरान ही आइआइटी आइएसएम के छात्रों को कंपनियां लाखों रुपये का स्टाइपेंड ऑफर कर रही हैं. छात्रों को अधिकतम दो लाख रुपये तक का स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें