10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Board 12th Science Result 2021 : साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी, गुजरात बोर्ड के छात्र ऐसे करें चेक

GSEB Gujarat Board 12th Science Result 2021 LIVE Updates: GSHSEB ने 17 जुलाई को यानी आज सुबह 12 साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी. स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर आप इसे देख सकते हैं. रिजल्‍ट को लेकर हर अपडेट Prabhat khabar पर देखे.

लाइव अपडेट

ग्रेड की बात

यहां के कुल 3,245 छात्र ने A1 ग्रेड, 15,254 ने A2 ग्रेड, 24,757 ने B1 ग्रेड और 26,831 ने B2 ग्रेड हासिल किया है. 289 छात्रों को E1 और 04 छात्रों को E2 ग्रेड बोर्ड की ओर से दिया गया है.

जीएसईबी 2021 Result : इतने छात्र हुए पास

सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड सभी 1,07,264 छात्र पास हुए हैं जिसमें 63,028 लड़के और 44,236 लड़कियां हैं.

Gseb hsc science result 2021 declared 

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड कक्षा 12 या HSC साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं.

Gujarat Board 12Th Science Result 2021 : साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी, गुजरात बोर्ड के छात्र ऐसे करें चेक
Gujarat board 12th science result 2021 : साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी, गुजरात बोर्ड के छात्र ऐसे करें चेक 1

12th board Gujrat कुछ ही देर में लाइव होने वाला है लिंक

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक कुछ ही देर में लाइव होने वाला है. छात्र अपने अपने लैपटॉप पर चेक करने के लिए बैठे हैं.

रिजल्‍ट का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव

12 वीं के रिजल्‍ट केवल स्‍कूल चेक करने में सक्षम होंगे. छात्रों को अपना रिजल्‍ट कलेक्ट करने के लिए स्‍कूल ही जाना होगा. रिजल्‍ट का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव कर दिया जाएगा.

10वीं का रिजल्ट गुजरात बोर्ड

आपको बता दें कि गुजरात बोर्ड ने 30 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से सभी छात्रों को पास कर दिया गया, यानी कि रिजल्ट (GSEB 10th Result 2021) 100 फीसदी रहा.

GSEB 12th Result 2021 : स्कूल इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: गुजरात बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org को ओपन करें.

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने का काम करें.

स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर दें.

स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब इसे चेक करने का काम करें.

कुछ ही देर में लिंक लाइव

कुछ ही देर में लिंक लाइव हो जाएगा. यहां चेक कर पाएंगे

रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए

कक्षा 12वीं के GSEB रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करने की जरूरत है.

17 जुलाई को सुबह 8 बजे

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) 17 जुलाई को सुबह 8 बजे कक्षा 12 या HSC साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी करेगा.

आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर

स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर पहुंचकर कक्षा 12वीं के छात्र इसे देख सकते हैं.

GSEB रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए

GSEB रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करने की जरूरत है.

रद्द हुई थी परीक्षा

कोरोना संक्रमण की वजह से गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर कक्षा 12 विज्ञान के रिजल्‍ट घोषित करने की तैयारी की गई. यदि आपको याद हो तो बोर्ड ने रिजल्‍ट तैयार करने का फॉर्मूला पहले ही जारी करने का काम किया था.

यहां जारी किए जाएंगे रिजल्‍ट

बोर्ड रिजल्‍ट 17 जुलाई को सुबह 8 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.gseb.org पर जारी करने का काम किया जाएगा. इसकी जानकारी बोर्ड ने शुक्रवार 16 जुलाई को आधिकारिक नोटिस के माध्‍यम से दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें