23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया भर में 12,000 लोगों की छंटनी करेगी, सीईओ सुंदर पिचाई का बयान

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की है. जिसका प्रभाव कंपनी के कर विभाग पर पड़ेगा. इस संबंध में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है.

Alphabet Inc Laysoff: Google की मूल कंपनी अल्फाबेट ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 लोगों की छंटनी करने की घोषणा की है. इस तरह यह कंपनी बड़े पैमाने पर लार्ज स्केल रिस्ट्रकचर करने वाली नई यूएस टेक दिग्गज बन गई है. अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा, “हमने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 12,000 को कम करने का फैसला किया है.”  वहीं दो दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था. बता दें कि हाल के दिनों में टेक्नोलॉजी सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की भारी संख्या में छंटनी करने में जुटी हैं. 

मेटा, अमेजॅन और ट्विटर में छंटनी का दौर

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि मेटा, अमेजॅन और ट्विटर में छंटनी के बाद आने वाले महीनों में कर्मचारियों की संख्या को 10,000 तक कम कर दिया जायेगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है. पिचाई ने लिखा, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्शन एरिया और कार्यों पर एक समीक्षा की है कि हमारे लोग और भूमिकाएं एक कंपनी के रूप में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं.” “हम जिन भूमिकाओं को समाप्त कर रहे हैं, वे उस समीक्षा के परिणाम को दर्शाती हैं. “तथ्य यह है कि ये परिवर्तन Googlers के जीवन को प्रभावित करेंगे, मुझ पर भारी है और हम उन निर्णयों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.”

गूगल की इंस छंटनी में हर विभाग की टीम प्रभावित होगी

गूगल की इंस छंटनी में हर विभाग की टीम प्रभावित होंगी जिसमें रिक्रूटमेंट के साथ कॉरपोरेट फंक्शन के अलावा इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स जैसी भी शामिल है. गूगल ने कहा कि ये छंटनी वैश्विक लेवल पर किया जा रहा है. इस छंटनी का असर अमेरिका में तुरंत देखने को मिलेगा. गूगल में छंटनी की वजह आर्थिक अनिश्चितता को बताया जा रहा है.  बता दें कि Google और Microsoft सॉफ्टवेयर के नए क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं जिसे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तौर पर जाना जाता है. अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने नोट में लिखा है कि, मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे प्रोडक्ट और सर्विसेज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में हमारे शुरुआती निवेश की बदौलत हमारे सामने बड़े अवसर को लेकर आश्वस्त हूं.

Also Read: TSPSC Group 2 recruitment 2023 के तहत 783 पोस्ट के लिए आवेदन शुरू, उम्र सीमा, फीस समेत जरूरी डिटेल्स
दुनियाभर में मंदी के बादल छाये

हाल के दिनों में दुनियाभर में मंदी के बादल छाये हुए हैं. बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां छंटनी कर रही हैं. ग्लोबल आउटलुक को खराब होते देख अमेरिका की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां जैसे अमेजन, मेटा ने भी छंटनी की है. और इस कड़ी में गूगल माइक्रोसॉफ्ट का नाम भी जुड़ गया है.  यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया घर से वर्क फ्रॉम होम कर रही थी तो आईटी कंपनियों के लिए बड़ा अवसर पैदा हो गया था. कंपनियों ने इस दौरान बड़ी संख्या में हारयरिंग की और अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं , कर्मचारी दफ्तर जाने लगे हैं तो कंपनियाें ने एक्स्ट्रा कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. 

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel