25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिग, Railway और SSC के लिए छात्रों को देनी होगी सिर्फ एक परीक्षा, इसके अलावा CET से युवाओं को होने वाले हैं कई फायदें, जाने पूरी डिटेल

आज कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही ये एजेंसी गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी. इसके लिए अब बैंकिंग, रेलवे और एसएससी के छात्रों को अलग अलग परीक्षाएं नहीं देने की आवश्यकता पड़ेगी.

आज कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही ये एजेंसी गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी. इसके लिए अब बैंकिंग, रेलवे और एसएससी के छात्रों को अलग अलग परीक्षाएं नहीं देने की आवश्यकता पड़ेगी. आपको बता दें राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) को पहली बार यूनियन बजट 2020 में सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था. एजेंसी एक स्वतंत्र, पेशेवर, विशेषज्ञ संगठन होगी और एक परीक्षा आयोजित करेगी, जिसे सरकार में चयन के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा के रूप में जाना जाएगा.

एसएससी, रेलवे और बैंकिंग के लिए नहीं देने होगी अलग-अलग परीक्षा

सरकारी नौकरी के अलग-अलग डिपार्टमेंट में एक स्तर की सभी भर्तियों के लिए अब से एक ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी. इस प्रकार देखें, तो अभी जो RRB, IBPS और SSC आदि में भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा होती है, उसकी जगह एक ही परीक्षा का आयोजन होगा और इस परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency ) कराएगी.

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा CET परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक या दो बार किया जायेगा. CET परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले में परीक्षण केंद्र, विशेष रूप से एस्पिरेशनल जिलों में खोले जायेंगे जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बहुत दूर न जाना पड़े. 10 वीं, 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग CET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि भविष्य में CET के स्कोर का उपयोग राज्य और निजी कंपनियां भी कर पाएंगी.

युवाओं के पॉकेट पर पड़ेगा कम भार

वर्तमान में, सरकारी नौकरी के लिए युवाओं के अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क देना पड़ता है, पर भविष्य में छात्रों के पॉकेट का बोझ कम पड़ेगा. सिर्फ एक ही बार परीक्षा शुल्क भरकर वो सीईटी दे सकेंगे. इसके अलावा इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती हैं, इससे भी छात्रों को राहत मिलेगी. ‘राष्ट्रीय भर्ती नीति’ लागू होने के बाद ये उम्मीदवार एक सामान्य योग्यता परीक्षा में केवल एक बार शामिल होंगे.

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से क्या होगा लाभ –

सभी भर्तियों के लिए एक परीक्षा से सरकार का खर्च कम होगा, साथ ही उम्मीदवारों को भी अलग-अलग परीक्षा के लिए आवेदन नहीं करना होगा जिससे उम्मीदवारों का भी पैसा बचेगा. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के आयोजन से भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता आएगी और संस्थाएं मनमानी नहीं कर पाएंगी.

परीक्षा केंद्रों का चुनाव

उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र चुनने की सहूलियत होगी. उपलब्धता के आधार पर उन्हें परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे.

3 साल के लिए मान्य होगा स्कोर

एक अनुमान के अनुसार CET का स्कोर रिजल्ट की घोषणा होने की तारीख से अगले तीन साल तक मान्य होगा. यह स्कोर उम्मीदवारों के साथ ही अलग-अलग रिक्रूटमेंट एजेंसियों को भी उपलब्ध कराया जाएगा. कैंडिडेट को अपना स्कोर सुधारने के दो मौके और मिलेंगे और सभी स्कोर में बेस्ट स्कोर मान्य होगा.

जानें नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के बारे में (NRA)

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एक संस्था है जिसके द्वारा देश में होने वाली नॉन गैजेटेड बैंकों व क्लर्क के पदों समेत अन्य कई सरकारी संस्थाओं में होने वाली भर्तियों के लिए अब एक परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन होगा. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) कराएगी. NRA एक स्वतंत्र, पेशेवर, विशेषज्ञ संगठन होगा. आपको बता दें कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना NTA के तर्ज पर की जाएगी. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी भर्ती और भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था में अहम् भूमिका निभाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें