11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CGBSE 12th Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से शुरू होंगे एक्जाम, ये रहा Direct Link

CGBSE 12th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE 12वीं का एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है. छात्र अपना छत्तीसगढ़ एचएससी हॉल टिकट सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. CGBSE 12वीं की परीक्षा 1 जून से 5 जून 2021 तक आयोजित होने वाली है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE 12वीं का एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है. छात्र अपना छत्तीसगढ़ एचएससी हॉल टिकट सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. CGBSE 12वीं की परीक्षा 1 जून से 5 जून 2021 तक आयोजित होने वाली है.

बोर्ड ने सीजीबीएसई 12वीं के एडमिट कार्ड 2021 की रेग्यूलर और प्रोफेशन एक्जाम्स के लिए जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ एचएससी हॉल टिकट डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे शेयर किया गया है. CGBSE 12वीं के एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर, नाम और पिता का नाम देना होगा.

CGBSE 12th Board Exam 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां

यदि उक्त अवधि के दौरान कोई भी छात्र कोविड-19 से संक्रमित होता है, तो संक्रमित उम्मीदवार द्वारा परीक्षा संबंधी विवरण और कोविड-19 संक्रमण के प्रमाण के साथ अपना प्रश्न पत्र एकत्र करने का अधिकार दिया गया है.

अधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर छात्र का प्रवेश पत्र, कोरोना संक्रमण का प्रमाण और आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करके प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं जमा / जमा कर सकता है.

जानिए कैसे डाउनलोड करें CGBSE Chhattisgarh Board Class 12th Admit Card

चरण 1: सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं

चरण 2: होम पेज पर ’12th Main Admit Card 2021′ लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: छात्र अपना रोल नंबर या नाम और पिता का नाम जैसी जरूरी डीटेल्स दर्ज करें

चरण 4: अब ‘Get Details’ बटन पर क्लिक करें

चरण 5: स्क्रीन पर CGBSE 12वीं का एडमिट कार्ड 2021 खुल जाएगा

चरण 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट कॉपी निकालकर अपने पास रखें

जारी हो चुके हैं 10वीं के रिजल्ट

इससे पहले बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए थे, जो आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए थे. अत: प्रत्येक थ्योरी विषय में 75 में से अधिकतम 72 अंक दिए गए थे. इसी प्रकार अतिरिक्त विषयों की थ्योरी परीक्षा के लिए 30 अंकों में से अधिकतम 29 अंक दिए गए थे और 70 में से 68 अंक प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें