11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, पास करना होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

Agniveer recruitment के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) देनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा.

फरवरी के मध्य तक जारी होगी अधिसूचना

सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं. हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है.

अप्रैल में देश भर के 200 सेंटरों में होगी पहली परीक्षा

बताया जा रहा है कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सेना के अधिकारी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, भारतीय सेना ने नामांकित केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों के लिए एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम शुरू करने के साथ अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा. पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल 2023 में निर्धारित है.

Also Read: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें

registration के लिए मिलेगा एक महीने का समय

अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को registration के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. सेना के अधिकारी ने बताया, पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के मध्य से एक महीने की अवधि के लिए खुले रहेंगे.

भर्ती रैलियों में भारी भीड़ को देखते हुए किये गये बदलाव

सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel