ePaper

BTech CS के बाद अब Cyber Security ब्रांच का बढ़ेगा क्रेज, मिल रहा है High Salary का पैकेज

19 Jan, 2026 6:38 pm
विज्ञापन
BTech CS के बाद अब Cyber Security ब्रांच का बढ़ेगा क्रेज, मिल रहा है High Salary का पैकेज
साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की AI जेनरेटेड तस्वीर

Best BTech Branch Cyber Security: आज के समय में CS के अलावा भी कई सारे टेक्नोलॉजी बेस्ड BTech Course कोर्स डिमांड में है. इनमें से एक है Cyber Security का ब्रांच. इस कोर्स को आप IIT, NIT से कर सकते हैं. इसमें सरकारी से लेकर प्राइवेट तक, नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन हैं.

विज्ञापन

Best BTech Branch Cyber Security: टेक्नोलॉजी के डिमांड के साथ साइबर क्राइम बढ़ रहा है. ऐसे में हर बड़ी कंपनी साइबर अटैक से बचने के लिए एक्सपर्ट हायर करती है. इन दिनों साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में नौकरी के बहुत ऑप्शन हैं. आज के समय में ये उभरता हुआ बीटेक कोर्स (BTech Course) है. ऐसे में आइए जानते हैं ये कोर्स कहां से करें, इस फील्ड में करियर ऑप्शन (Cyber Security career Options) और सैलरी क्या है.

Best BTech Branch Cyber Security: क्यों डिमांड में है साइबर सिक्योरिटी का कोर्स?

डिजिटल दुनिया के बढ़ते खतरे, साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में करियर ग्रोथ और शानदार सैलरी के कारण डिमांड में है. विस्तार से इस खबर में जानेंगे कि इस फील्ड में क्या-क्या करियर ऑप्शन हैं और सैलरी कितनी होती है. साथ ही ये भी जानेंगे कि किन-किन संस्थान से Cyber Security में BTech किया जा सकता है.

Cyber Security Career Options: करियर ऑप्शन

प्राइवेट नौकरी के ऑप्शन

  • एथिकल हैकर
  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • पेनिट्रेशन टेस्टर
  • सिक्योरिटी ऑडिटर
  • क्लाउड सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  • सिक्योरिटी कंसल्टेंट

सरकारी नौकरी के ऑप्शन

  • डीआरडीओ
  • इसरो
  • CERT

Cyber Security Branch Salary: कितनी होगी सैलरी?

भारत में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में फ्रेशर की सैलरी करीब 4-7 लाख सालाना होती है. वहीं सर्टिफिकेट और स्किल्स के साथ सैलरी 10-15 लाख सालाना तक हो सकती है. इस फील्ड में भारत में टॉप रिक्रूटर्स में TCS, EY, Infosys हैं. वहीं भारत के बाहर भी इस फील्ड के एक्सपर्ट की काफी डिमांड है.

कहां से करें ये कोर्स?

आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) से एआई और साइबर सिक्योरिटी का मिक्स कोर्स मिल जाता है. वहीं एनआईटी की बात करें तो NIT Rourkela से ये कोर्स कर सकते हैं. NIT और IIT के अलावा आप कई प्राइवेट कॉलेज से भी ये कोर्स कर सकते हैं.

Cyber Security Branch Placement: मिलता है शानदार पैकेज

NIT Kurukshetra का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. यहां वर्ष 2024-25 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement record) के अनुसार, साइबर सिक्योरिटी एमटेक कोर्स में 16.62 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला. ये पैकेज कंप्यूटर साइंस के पैकेज से ज्यादा है. इसी वर्ष बीटेक में CS में 16.38 लाख रुपये का सालाना का पैकेज मिला. इसके अलावा NIT Patna, IIT Hyderabad में भी साइबर सिक्योरिटी के ब्रांच में शानदार पैकेज मिलता है.

यह भी पढ़ें- IIIT Ranchi में पढ़ने का सपना: जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें