मुख्य बातें
West Bengal Election 2021 Breaking News: मुर्शिदाबाद में भाजपा के रथ का रूट बदला, आज तारापीठ और झारग्राम से परिवर्तन रथ को रवाना करेंगे जेपी नड्डा. भाजपा के रथ को रोके जाने के बाद फिर बंगाल आ रहे हैं जेपी नड्डा. 9 फरवरी को दो परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत. केंद्र निर्मम सरकार, गुजरात कभी बंगाल पर शासन नहीं कर पायेगा. तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले दो विधायक ममता बनर्जी से मिले. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन रथ को शनिवार को मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा में रोक दिया गया. भाजपा ने यह जानकारी दी. कहा गया है कि पुलिस ने भाजपा की रथ यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया है. हालांकि, भगवा दल अपनी यात्रा जारी रखने पर अडिग है. भाजपा ने राज्य में 5 रथ यात्रा निकालने की योजना बनायी थी. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गयी थी. मुख्य सचिव ने भाजपा से कहा कि यात्रा के लिए वह स्थानीय प्रशासन से अनुमति ले. शनिवार को जेपी नड्डा ने नदिया जिला के नवद्वीप से परिवर्तन रथ को रवाना किया था. हालांकि, प्रशासन ने इस यात्रा को यह कहकर मंजूरी देने से मना कर दिया था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
