29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन Video मीटिंग के लिए सुरक्षित नहीं रह गया Zoom, ज्यादा जरूरी हो तो अपनाएं ये एहतियाती कदम

अगर आप कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए जूम क्लाउड एप (Zoom) का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप सावधान हो जाएं. सरकार ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करके यह जानकारी दी है कि ऑनलाइन वीडियो मीटिंग करने के लिए जूम एप सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है.

नयी दिल्ली : अगर आप कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए जूम क्लाउड एप (Zoom) का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप सावधान हो जाएं. सरकार ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करके यह जानकारी दी है कि ऑनलाइन वीडियो मीटिंग करने के लिए जूम एप सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है. फिर भी जो लोग ऑनलाइन मीटिंग करते हैं, उनके लिए एहतियाती कदम उठाने की बात भी कही गयी है. दरअसल, जूम ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाला एक एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है.

Also Read: लॉकडाउन में जूम क्लाउड मीटिंग ऐप की बढ़ी डिमांड, लेकिन जरा संभलकर करें इस्तेमाल

गृह मंत्रालय के तहत साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर (CyCord) ने निजी सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए इस मीटिंग प्लेटफॉर्म के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि सरकारी अधिकारी या अफसर आधिकारिक काम के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न करें. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में इंडियन कंप्यूयटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Cert-In) द्वारा पहले जारी चेतावनी का हवाला देते हुए गया है कि जूम का इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं है. सरकार की ओर से दिये गये दिशानिर्देश में कहा गया है कि जो लोग अब भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे इसमें निर्देशित बातों का पालन करें.

पासवर्ड और एक्ससे ग्रांट के जरिये कर सकते हैं सुरक्षित मीटिंग : सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का मुख्य उद्देश्य जूम कॉन्फ्रेंस रूम में किसी अवांछित व्यक्ति को प्रवेश को रोकना है. इसके अलावा, किसी अवांछित व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस में मौजूद दूसरे यूजर्स के टर्मिनल पर गलत तरीके से अटैक करने से भी रोकने में मदद मिलेगी. पासवर्ड और एक्सेस ग्रांट के जरिये अटैक को रोका जा सकता है.

इन बातों का रखें विशेष ख्याल : अगर आप ज्यादा जरूरी होने पर जूम एप के जरिये मीटिंग करते हैं, तो आप हर मीटिंग के लिए नयी यूजर आईडी और पासवर्ड को सेट जरूर किया करें. इसके साथ ही, वेटिंग रूम को इनेबल करें. इससे हर यूजर मीटिंग में तभी एंट्री कर सकेगा, जब उसका संचालन करने वाला होस्ट मंजूरी देगा. ज्वाइंट बीफोर (join before host) को डिसेबल कर दें. स्क्रीन शेयरिंग बाई होस्ट ऑनली (Screen Sharing by host Only) को मंजूर करें. इसके साथ ही, अलाऊ रिमूव पार्टिसिपेंट्स टू रि-ज्वाइन (Allow removed participants to re-join) को डिसेबल करना होगा. फाइल ट्रांसफर ऑप्शन की अगर जरूरत नहीं है, तो उसे भी डिसेबल कर दें. सभी सदस्यों के मीटिंग ज्वॉइन करने के बाद उसे लॉक कर दें. रिकॉर्डिंग फीचर को रोक दें. मीटिंग को खत्म करें (अगर आप एडमिनिस्टेटर हैं, तो टेबल छोड़कर न जाएं).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें