27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vijay Mallya: फ्रांस में विशाल हवेली तो गोवा में शानदार विला का मालिक है माल्या, जानिए कहां कितनी है प्रॉपर्टी

लंदन हाईकोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को जबरदस्त झटका लगा है. हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया (Bankrupt) घोषित कर दिया है.

Vijay Mallya News: लंदन हाईकोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को जबरदस्त झटका लगा है. हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया (Bankrupt) घोषित कर दिया. कोर्ट के इस फैसले से अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में अन्य भारतीय बैंक किंगफिशर कंपनी पर बकाये की वसूली के लिए विजय माल्या की संपत्ति (Vijay Mallya Property) जब्त कर सकेंगे. इन बैंकों की तरफ से अदालत में इस संबंध में याचिका दाखिल की गई थी.

ये बैंक थे याचिकाकर्ता

मामले में जो बैंक याचिकाकर्ता थे, उनमें एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक मैसूर, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक यूनाइटेड और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सहित 13 भारतीय बैंकों का संघ शामिल हैं.

Also Read: माल्या, मोदी, चोकसी की बैंक धोखाधड़ी मामला: ईडी ने शेयरों को बेचकर सरकार और बैंकों को सौंपी 792.11 करोड़ रुपये
माल्या की विदेश में संपत्ति

विजय माल्या की फ्रांस (France) के सॉसलिटो (Sausalito) में एक विशाल हवेली है, जो बे ब्रिज (Bay Bridge) के किनारे स्थित है. इस हवेली के बगल में मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स और विलियम्स बहनें (सेरेना और वीनस) का भी घर है. 1984 में जब माल्या ने इसे खरीदा था तब इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर थी. इसके अलावा माल्या कान्स (Cannes) में फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) से कुछ मील की दूरी पर सेंट-मार्गुराइट (Sainte- Marguerite) द्वीप में स्थित शराब बैरन के मालिक हैं. इस द्वीप को सबसे बड़े लेरिन द्वीप (Lerin Island) में से एक माना जाता है.

ट्र्म्प टॉवर्स में है शानदार अपार्टमेंट

विजय माल्या दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मबुला गेम लॉज (Mabula Game Lodge) का भी मालिक है, जो 12 हजार हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. मोंटे कार्लो (Monte Carlo) में एक द्वीप जो 800 एकड़ में फैला है, वह भी माल्या का है. इसके अलावा माल्या के पास 2.4 मिलियन डॉलर में ट्रम्प टावर्स (Trump Towers), न्यूयॉर्क (New York) में एक प्लम पेंटहाउस अपार्टमेंट भी है. माल्या का दक्षिण अफ्रीका में नेटटलटन रोड (Nettleton Road ) में एक विशाल घर है, जहां से जो क्लिफ्टन बीच (Clifton Beach) का नजारा आसानी से देखा जा सकता है.

Also Read: SIP कैलकुलेटर : आपका 14500 का निवेश, आपको बना सकता है 22 करोड़ का मालिक
देश में संपत्ति

देश में विजय माल्या की सबसे बड़ी संपत्ति बेंगलुरू में मौजूद है, जिसका नाम व्हाइट हाउस इन द स्काई (White House In The Sky) है. यह यूबी सिटी के किंगफिशर टॉवर के 32वें और 33वें फ्लोर पर है. इस टॉवर में कुल 82 अपार्टमेंट है. इनमें से माल्या ने 10 अपने लिए रखे हैं जबकि 72 दूसरों को दिए गए हैं. इसके अलावा विजय माल्या का गोवा में किंगफिशर विला (Kingfisher Villa) था, जिसकी कीमत 70 करोड़ थी. इसे 2017 में जब्त कर लिया गया. यहां माल्या अक्सर छुट्टियां बिताने आता था.

खुद का था जेट

विजय माल्या का खुद का जेट था, जिसे नीलामी में अमेरिका की एक कंपनी ने 35 करोड़ में खरीदा था. इसे देश का सबसे शानदार और लग्जरी सुविधाओं वाला जेट माना जाता था. इसके अलावा विजय माल्या के पास 250 से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन मौजूद है, जिसमें फेरारी , जगुआर सहित कई कारें शामिल हैं. यही नहीं, विजय माल्या के पास अपना खुद का याट भी था, जिसका नाम इंडियन एंप्रेस रखा गया था. यह 95 मीटर लंबा था. इसमें हैलीपैड भी था, इस याट को 2011 में बेच दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें