29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: भारत में 23 रूटों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखें पूरी सूची

सेमी-हाईस्पीड ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी. रूट चार्ट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा के अनुसार, ट्रेन टाटीसिलवाई, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा और गया के रास्ते चलने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर, खजुराहो-भोपाल, मडगांव (गोवा)-मुंबई, धारवाड़-बेंगलुरु और हटिया-पटना के बीच चलेंगी. देश में अब तक 23 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है. आइये पूरी सूची देखें.

1. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर पांच दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करती है और 759 किमी की दूरी तय करके दोपहर 02:00 बजे वाराणसी पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए किराया 1,287 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,661 है.

2. नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा के बीच चलती है, जो आठ घंटे में दूरी तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 02:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए किराया 1,154 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,375 रुपये है.

3. गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​इस वंदे भारत एक्सप्रेस को हाल ही में 30 सितंबर, 2022 को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करती है और 522 किमी की दूरी तय करके दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है. एसी चेयर का किराया 974 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,018 रुपये है.

4. नई दिल्ली – अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 05:50 बजे रवाना होती है और सुबह 11:05 बजे अंब अंदौरा पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए किराया 832 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,708 रुपये है.

5. चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. चेन्नई से सुबह 05:50 बजे प्रस्थान करती है और 401 किमी की दूरी तय करके दोपहर 12:20 बजे मैसूरु जंक्शन पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 922 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,884 रुपये है.

6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे रवाना होती है और शाम 07:35 बजे बिलासपुर पहुंचती है. इस रूट पर कम व्यस्तता के कारण 14 मई 2023 से इस ट्रेन को अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.

7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन हावड़ा जंक्शन से सुबह 05:55 बजे निकलती है और 01:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है, 454 किमी की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,044 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,142 रुपये है.

8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 03:00 बजे प्रस्थान करती है और रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,207 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,485 रुपये है.

9. मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​मुंबई और सोलापुर के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) से शाम 04:05 बजे प्रस्थान करती है और 6 घंटे और 35 मिनट की लंबी यात्रा तय करके रात 10:40 बजे सोलापुर पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 859 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,766 रुपये है.

10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईनगर शिरडी के बीच चलती है, यह दूरी पांच घंटे और 20 मिनट में तय करती है. ट्रेन सुबह 06:20 बजे मुंबई से रवाना होती है और 11:40 बजे शिरडी पहुंचती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 694 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,436 रुपये है.

11. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन-भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​भोपाल से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलती है. यह ट्रेन 700 किमी की दूरी सात घंटे 45 मिनट में तय करती है. यह शनिवार को छोड़कर छह दिन संचालित होता है. यह भोपाल से सुबह 05:55 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 01:45 बजे दिल्ली पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,207 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,485 रुपये है.

12. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन सुबह 06:00 बजे सिकंदराबाद से निकलती है और दोपहर 02:30 बजे तिरुपति पहुंचती है. यह मंगलवार को छोड़कर छह दिन संचालित होता है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,168 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,399 रुपये है.

13. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस : ​​यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई और कोयंबटूर के बीच 495 किमी की दूरी छह घंटे और 10 मिनट में तय करती है. यह बुधवार को छोड़कर छह दिन संचालित होता है. ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और दोपहर 12:10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 921 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,880 रुपये है.

14. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 06:40 बजे निकलती है और 454 किमी की दूरी पांच घंटे और पंद्रह मिनट में तय करके रात 11:45 बजे अजमेर पहुंचती है. यह हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड यात्री ट्रेन भी है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 813 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,674 रुपये है.

15. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है. यह तिरुवनंतपुरम से सुबह 05:20 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 1:25 बजे कासरगोड पहुंचती है. इस बीच, ट्रेन दोपहर 02.30 बजे कासरगोड से निकलती है और रात 10:35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचती है. यह 14 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए 586 किमी लंबी यात्रा आठ घंटे और पांच मिनट में तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,068 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,194 रुपये है.

16. पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) संचालित होता है. यह पुरी से दोपहर 01:50 बजे प्रस्थान करती है और 08:30 बजे हावड़ा पहुंचती है, छह घंटे और चालीस मिनट में 502 किमी की दूरी तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 964 है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,985 रुपये है.

17. देहरादून- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस: ​यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होता है. यह देहरादून से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान करती है और 11:45 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है. दिल्ली से देहरादून तक एसी चेयर सीट का किराया 1,065 रुपये होगा , जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,890 रुपये है.

18. गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होता है. यह गुवाहाटी से शाम 04:30 बजे प्रस्थान करती है और रात 10:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक एसी चेयर सीट का बेस किराया 788 होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,613 रुपये है.

19. रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन मध्य प्रदेश महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. मध्य प्रदेश की दूसरी सेमी हाई स्पीड दोनों शहरों के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में ट्रेन लगभग तीस मिनट तेज़ होने की उम्मीद है.

20. खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​मध्य प्रदेश की तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन राज्य के मालवा क्षेत्र (इंदौर), बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) और मध्य क्षेत्र (भोपाल) के बीच संचालित होगी.

21. मुंबई- मडगांव (गोवा) वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी.

22. धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​कर्नाटक को एक और सेमी-हाई स्पीड ब्लू-व्हॉट ट्रेन मिलने वाली है जो धारवाड़, हुबली और दावणगेरे जैसे प्रमुख शहरों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी. यह कर्नाटक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी क्योंकि पहली ट्रेन चेन्नई, बेंगलुरु और मैसूरु के बीच चलती है.

23. हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी. रूट चार्ट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा के अनुसार, ट्रेन टाटीसिलवाई, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा और गया के रास्ते चलने की संभावना है. इससे यात्रा समय में लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की बचत होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें