31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बैंकों में पांच लाख रुपये तक की जमा राशि पर अब समय पर मिलेगा बीमा का लाभ

union budget 2021,budget 2021 news highlights, insurance सरकार ने डीआईसीजीसी कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया है. इससे ‘संकट में बैंकों के जमाकर्ताओं की पांच लाख रुपये तक की पूंजी पर बीमा का संरक्षण होगा.

union budget 2021 : सरकार ने डीआईसीजीसी कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया है. इससे ‘संकट में बैंकों के जमाकर्ताओं की पांच लाख रुपये तक की पूंजी पर बीमा का संरक्षण होगा.

सरकार ने जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कानून में संशोधन का प्रस्ताव करते हुए जमा राशियों पर बीमा संरक्षण को पांच गुना कर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की है.

Also Read: Budget 2021 Hindi News: बजट के बाद कैसा रहेगा इनकम टैक्स स्लैब, जानें अफोर्डेबल हाउसिंग में ब्याज की छूट से कितना होगा फायदा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, मैं डीआईसीजीसी कानून-1961 में संशोधन इसी सत्र में पेश करूंगी. इससे इन प्रावधानों को तर्कसंगत किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि इस कदम उन बैंकों के जमाकर्माओं को राहत मिलेगी, जो हाल के समय में संकट में है. डीआईसीजीसी भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है. यह बैंक जमा पर बीमा कवर उपलब्ध कराती है. हाल के समय में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक, यस बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक संकट में फंसे है.

ग्राहकों को क्या होगा लाभ

सरकार के इस प्रावधान से ग्राहकों को बड़ा लाभ उस समय होगा जब बैंकों में संकट आ जाए. यानी अगर बैंक डूबते हैं, तो उस स्थिति में ग्राहकों को बीमा का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा जब आरबीआई किसी बैंक के कामकाज पर रोक लगाता है, तो उस स्थिति में भी ग्राहकों परेशानी नहीं होगी.

Also Read: Union Budget 2021: जानिए आंदोलन कर रहे किसानों को बजट में क्या मिला, मोदी सरकार किन योजनाओं का बढ़ाया बजट

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें