31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन ने टिकटॉक पर ठोका 130 करोड़ रुपये का जुर्माना, बच्चों के डेटा का कर रहा था गलत इस्तेमाल

सूचना नियामक सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) का अनुमान है कि टिकटॉक ने 2020 में 13 साल की उम्र के 14 लाख बच्चों को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की अनुमति दी. हालांकि, कंपनी का खुद का नियम इस उम्र के बच्चों को टिकटॉक पर खाता खोलने की अनुमति नहीं देता.

लंदन : वीडियो बनाने वाले चाइनीज ऐप पर दुनिया भर के देशों में सख्ती बरती जा रही है. अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वीडियो ऐप पर सुरक्षा चिंताओं को लेकर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इस बीच, खबर है कि ब्रिटेन में बच्चों के डेटा के गलत इस्तेमाल के आरोप में जुर्माना ठोका गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने मंगलवार को चाइनीज वीडियो ऐप टिकटॉक पर 1.27 करोड़ पाउंड यानी करीब 130 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना बच्चों से जुड़ी निजी डेटा के वैध तरीके से इस्तेमाल करने में विफल रहने समेत आंकड़ा संरक्षण कानून के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.

क्या है आरोप

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना नियामक सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) का अनुमान है कि टिकटॉक ने 2020 में 13 साल की उम्र के 14 लाख बच्चों को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की अनुमति दी. हालांकि, कंपनी का खुद का नियम इस उम्र के बच्चों को टिकटॉक पर खाता खोलने की अनुमति नहीं देता. ब्रिटेन के आंकड़ा संरक्षण कानून के अनुसार, 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सूचना सेवाएं प्रदान करते समय व्यक्तिगत डेटा का इस्तेमाल करने वाले संगठनों के पास उनके माता-पिता या देखभाल करने वालों की सहमति होनी चाहिए.

टिकटॉक ने कानूनों का नहीं किया पालन : सूचना आयुक्त

ब्रिटेन के सूचना आयुक्त जॉन एडवर्ड्स ने कहा कि हमने कानून के जरिये सुनिश्चित किया है कि हमारे बच्चे डिजिटल दुनिया में उतने ही सुरक्षित हैं, जितने भौतिक दुनिया में हैं. टिकटॉक ने उन कानूनों का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि कानून का पालन करने में विफल रहने को लेकर हमने 1.27 करोड़ पाउंड का जुर्माना लगाया है.

Also Read: ड्रैगन को एक और झटका : ऑस्ट्रेलिया ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक को किया बैन, जानें असली कारण

पहले ही टिकटॉक को दी गई थी चेतावनी

उधर, टिकटॉक के प्रवक्ता ने बताया कि हम जुर्माने की समीक्षा कर रहे हैं. सभी पहलुओं को समझने के बाद कदम उठाएंगे. टिकटॉक ने यूजर्स का निजी डाटा चीनी सरकार से साझा करने से इनकार किया है. टिकटॉक के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी मजबूत सुरक्षा टीम कस्टमर्स के लिए प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने में हर वक्त काम करती रहती है. हालांकि, हम आईसीओ के मई 2018-जुलाई 2020 के फैसले से असहमत हैं. हम खुश हैं कि आज घोषित जुर्माना पिछले साल प्रस्तावित राशि से आधे से कम कर दिया गया है. यूके की संस्था ने टिकटॉक को पहले एक बार चेतावनी दी थी कि टिकटॉक अपने उल्लंघनों के लिए 27 मिलियन पाउंड के जुर्माने का सामना कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें