SIP: आप अपनी गाढ़ी कमाई से बचत करके व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में व्यवस्थित तरीके से पैसा निवेश करने पर निवेशक की संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है. आम तौर पर म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपने निवेश में विविधता लाने में सक्षम बनाते हैं. यह बात दीगर है कि उनके पास निवेश करने के लिए बड़ी पूंजी नहीं होती है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आप छोटी बचत करके भी एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में आपके पास एक बड़ी पूंजी खड़ी हो सकती है. देश में इस समय टॉप के 10 ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जिनमें एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है. आइए, उन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानते हैं.
एसआईपी क्या है?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या व्यवस्थित निवेश योजना को ही संक्षेप में एसआईपी कहते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. म्यूचुअल फंड के माध्यम से आप हर महीने होने वाली बचत को मासिक आधार पर, तीन महीने में या फिर छह महीने में निवेश कर सकते हैं. अगर आप हर महीने 500 रुपये निवेश करना चाहते हैं, तो उसे आप एसआईपी के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. इस प्रकार का विकल्प इक्विटी शेयरों में नहीं मिलता है. एसआईपी शेयर बाजार में निवेश करने का आसान तरीका है. यह उसी तरह काम करता है, जिस प्रकार किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग अकाउंट काम करता है. एसआईपी के जरिए निवेशक हर महीने अतिरिक्त आमदनी पर बेहतरीन रिटर्न पा सकता है.
म्यूचुअल फंड क्या है?
म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश का सबसे आसान रास्ता है. यह उन निवेशकों के लिए है, जो शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन उसके जोखिमों से डरते हैं. इसके अलावा, उनके पास शेयर बाजार की समझ और जानकारी नहीं होती है. म्यूचुअल फंड ऐसे निवेशकों को सीधे बाजार में उतरे बिना ही निवेश करने का मौका देता है और बाजार की तेजी में बेहतरीन रिटर्न देता है. म्यूचुअल फंड में इक्विटी शेयरों के मुकाबले जोखिम का अनुपात भी काफी कम होता है और निवेशक का निवेश सुरक्षित भी रहता है.
बेहतरी प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स
- क्वांट स्मॉल कैप फंड- 40.66%
- बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड- 33.79%
- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड-32.03%
- एडलवाइस स्मॉल कैप फंड-30.70
- केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड-29.82%
- टाटा स्मॉल कैप फंड-29.75%
- कोटक स्मॉल कैप फंड-28.98
- इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड-28.72%
- एक्सिस स्मॉल कैप फंड-28.39%
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड-27.95%
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर डॉट कॉम अपने पाठकों किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह निवेशकों के निवेश लक्ष्य और बाजार जोखिम के अधीन है. किसी वित्तीय सलाहकार से राय-मशविरा करना उचित है.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन हादसों के घायलों का कैसे होगा इलाज? रेलवे के अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी