Tata Capital IPO: Tata Group की प्रमुख कंपनी Tata Capital ने इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लॉन्च किया है. इस आईपीओ (IPO) ने ज्यादा मात्रा में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और इसमें बड़ी संख्या में शेयर पेश किए गए हैं. निवेशकों की अच्छी हिस्सेदारी और कंपनी की मजबूत पोजिशन इसे और भी खास बना रही है.
आईपीओ (IPO) में क्या खास है?
टाटा कैपिटल इस आईपीओ (IPO) में कुल 47.58 करोड़ शेयर पेश कर रही है. इसमें से 21 करोड़ नए शेयर हैं और 26.58 करोड़ शेयर प्रमोटर टाटा संस (Tata Sons) और आईएफसी (IFC) के हैं. वही, आईपीओ (IPO) का प्राइस बैंड 310 रुपये से ले कर 326 रुपये रखा गया है. अगर शेयर ऊपरी प्राइस पर बिकते हैं, तो कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये होगा. आईपीओ (IPO) शुरू होने से पहले ही कंपनी ने 135 बड़े निवेशकों से लगभग 4,642 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. आईपीओ (IPO) 8 अक्टूबर को बंद होगा, शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर तक होगा और लिस्टिंग 13 अक्टूबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होने की संभावना है.
किस कोटे में कितना सब्सक्राइब हुआ?
इस आईपीओ (IPO) में विभिन्न निवेशकों ने अलग-अलग हिस्सेदारी ली है. बड़े संस्थागत निवेशक (QIBs) का कोटा 1.19 गुना भर गया है. गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) ने 1.11 गुना है, जबकि रिटेल निवेशकों ने 0.84 गुना तक बोली लगाई है. सबसे ज्यादा उत्साह कर्मचारियों के कोटे में दिखा है ,जो 2.33 गुना भर गया है.
Also Read: Tata Capital IPO 2025: टाटा कैपिटल के आईपीओ पर बाजार में धूम! एलआईसी ने लगाया सबसे बड़ा दांव
विशेषज्ञ क्या राय दे रहे हैं?
विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में कुछ जोखिम हो सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि के लिए यह आईपीओ (IPO) को मजबूत माना जा रहा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मार्जिन पर दबाव और प्रावधान-कवरेज अनुपात में गिरावट का हवाला दिया है. आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) ने ग्रॉस फेज-3 ऋण और असुरक्षित ऋण की हिस्सेदारी को लेकर चिंता जताई है. फिर भी, कंपनी की मजबूत फंडिंग, एएए (AAA) रेटिंग और विविध ग्राहकों का पोर्टफोलियो इसे भरोसेमंद बनाता है. कई ब्रोकरेज ने इसे “लंबी अवधि के लिए खरीदने लायक” बताया है.
Also Read: Ratan Tata ने Tata Group को कैसे बनाया ग्लोबल? जाने आम आदमी की कार बनाने वाले की पूरी कहानी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

