27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Startup शुरू करने के लिए जानिए कहां से और कैसे जुटा सकते हैं फंड

Startups In India: अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है, तो उसके लिए भी फंड बहुत जरूरी है. यहां हम आपको बताने जा रहे है कि आप कहां से और कैसे फंड की व्यवस्था करते है.

Startups In India: बिजनेस को आगे बढ़ाने में पैसे की अहम भूमिका होती है. ऐसे में अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है, तो उसके लिए भी फंड बहुत जरूरी है. दरअसल, शानदार स्टार्टइप आइडिया होने के बावजूद भी फंड नहीं होने के कारण कई लोग असफल हो जाते है. इस कारण किसी भी स्टार्टअप या बिजनेस को शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए आपके पास फंड का इंतजाम करना जरूरी हो जाता है. यहां हम आपको बताने जा रहे है कि आप कहां से और कैसे फंड की व्यवस्था करते है.

स्टार्टअप के लिए खुद करें फंड की व्यवस्था

खुद का फंड लगाकर स्टार्टअप शुरू करना बूटस्ट्रैपिंग कहलाता है. इसके लिए आप कई बार माता-पिता या किसी ऐसे रिश्तेदार की मदद ले सकते हैं, जिन्हें पैसे वापिस नहीं करने का दबाव नहीं होता है. स्टार्टअप की प्री-सीड स्टेज के लिए बूटस्ट्रैपिंग अच्छा ऑप्शन होता है. इसके साथ ही अपने कारोबार में अगर खुद इंवेस्ट करते हैं तो आप अपनी कंपनी के मालिक होते हैं और आपको किसी के अंडर काम नहीं करना पड़ेगा. कंपनी पर पूरा कंट्रोल आपका रहता है और आप अपनी कंपनी में सारे फैसले खुद ले सकेंगे. साथ ही अपने बिजनेस में आप कई एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं. अगर किसी वजह से स्टार्टअप फेल हो जाता है, तो इस बात की टेंशन नहीं रहती, क्योंकि आपको किसी को पैसे लौटाने नहीं पड़ते है.

स्टार्टअप के लिए लोन

बैंक से लोन लेकर भी स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है. बैंक आपको स्टार्टअप के लिए और बिजनेस दोनों के लिए लोन दे सकता है. ऐसे में बैंक कई तरह की स्कीम लाता रहता हैं. इसमें बैंक की कुछ स्कीम ये हैं.

बैंक की स्कीम के बारे में जानें

मुद्रा स्कीम में तीन तरीके के लोन दिए जाते हैं. शिशु लोन इस लोन के तहत कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये तक का लोन ले सकता है. वहीं, किशोर लोन में आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ये लोन उन्हें मिलता है जो अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. जबकि, तरुण लोन में आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ये लोन उन्हें मिलता है जिनका बिजनेस पूरी तरह से ठप हो चुका है. लोन पर सालाना ब्याज दर करीब 8 फीसदी से शुरू होती है. ये लोन आपको सात साल तक के लिए मिल सकता है. तरुण लोन लेने के लिए कंडिशन है कि बिजनेस से रिलेटेड डॉक्युमेंट जैसे बिजनेस का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बिजनेस का एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन आदि शामिल हैं. ये डॉक्युमेंट आपके पास जरूर होने चाहिए. आप इस लोन की ज्यादा जानकारी किसी भी बैंक की ब्रांच से ले सकते हैं.

जानिए क्या है अन्य विकल्प

स्टार्टअप के लिए फंड का इंतजाम लाइन ऑफ क्रेडिट से भी किया जा सकता है. इसमें बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशनल एक फिक्स रकम स्टार्टअप को देते हैं. ऐसे में जितनी रकम खर्च की जाती है, ब्याज उतनी ही रकम पर लगता है. इसके अलावा, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है. किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी, ज्वैलरी आदि गिरवी रखकर भी लोन ले सकते हैं. इस तरीके का लोन काफी आसानी से मिल जाता है. शार्क टैंक इंडिया जैसे प्रोग्राम में भी जाकर देख सकते हैं ये प्रोग्राम भी आपकी मदद कर सकता है. स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट के लिए शार्क टैंक इंडिया जैसे प्रोगाम भी काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Also Read: बैंकों की शुद्ध ब्याज आय तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 25.5% बढ़ी, रॉकेट की रफ्तार से भागेंगे Bank के शेयर!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें