8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sovereign Gold Bond Scheme: सोना खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है सरकार, जानें कब और कैसे मिलेगा सस्ता सोना

Sovereign Gold Bond Scheme: सोना के दाम में लगातार हो रही गिरावट के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार लोगों को सस्ता सोना (gold at cheap rate) खरीदने के लिए एक बेहतर मौका प्रदान कर रही है. इस फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार पहले से सस्ता सोना खरीदने का मौका देने वाली है. जी हां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021 सीरीज सात के तहत 12 से 16 अक्टूबर तक सोना में इन्वेस्ट करने का एक बेहतरीन मौका है.

सोना के दाम में लगातार हो रही गिरावट के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार लोगों को सस्ता सोना खरीदने के लिए एक बेहतर मौका प्रदान कर रही है. इस फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार पहले से सस्ता सोना खरीदने का मौका देने वाली है. जी हां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021 सीरीज सात के तहत 12 से 16 अक्टूबर तक सोना में इन्वेस्ट करने का एक बेहतरीन मौका है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेकर जारी अपने बयान में आरबीआई ने कहा कि इस बार गोल्ड बॉन्ड के दाम 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किये गये हैं. इस स्कीम के तहत 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इस पहले की तरह ही इस बार भी आरबीआई ने कहा कि जो लोग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन निवेश करेंगे उन्हें प्रतिग्राम सोने में 50 रुपये की छूट दी जायेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना खरीदने वाले को प्रत्यक्ष रूप से सोना नहीं मिलता है पर इसमें निवेश करना उससे सुरक्षित है.

हालांकि जो निवेशक इस बार गोल्ड बॉन्ड नहीं खरीद पायेंगे उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बाद गोल्ड बॉन्ड की आठवीं सीरीज शुरु होगी. इसके तहत निवेशक नौ नवंबर से 13 नवंबर तक सब्क्रिप्शन ले सकते हैं. गौरतलब है क भारत सरकार की ओर से आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी कर रहा है.

इतना सोना खरीद सकते हैं

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत निवेशक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक ग्राम सोना से लेकर अधिकतम चार किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है. जो बॉन्ड के रूप में मिलता है. गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का फायदा यह है कि आप इसके जरिये टैक्स बचा सकते हैं.

कौन नहीं खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड बॉन्ड में ट्रस्टी व्यक्तियों द्वारा नहीं खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ट्रस्ट, एचयूएफ, विश्वविद्यालय और धार्मिक संस्थान नहीं खरीद सकते हैं. उनके लिए इसे प्रतिबंधित किया गया है.

कैसे खरीदे गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए निवेशक आरबीआई,पेमेंट बैंक और लघु वित्त बैंक को छोड़कर किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर एनएसई और बीएसई में एजेंट से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel