21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonam Kapoor का शाही ठाठ vs Anand Ahuja की अरबों की बिजनेस एम्पायर, किसके पास है ज्यादा दौलत?

Sonam Kapoor Vs Husband Anand Ahuja Net worth: सोनम कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद फिर सुर्खियां बटोरी हैं. जानें कैसे बॉलीवुड स्टार सोनम की 115 करोड़ रुपये की नेटवर्थ, बिजनेस टाइकून आनंद आहूजा की 5,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति के मुकाबले खड़ी होती है. दोनों की लाइफस्टाइल और बिजनेस डिटेल्स यहां पढ़ें.

Sonam Kapoor Vs Husband Anand Ahuja Net worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. उन्होंने हॉट-पिंक एस्काडा ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में सिर्फ लिखा था “Mother.” पोस्ट फैन्स के बीच तुरंत वायरल हो गई. सोनम के पति और बिजनेस टाइकून आनंद आहूजा ने कमेंट में लिखा “Double Trouble.” बाद में उन्होंने एक और कमेंट किया “baby ma… also chiccccc mama.” खबर है कि यह फोटोशूट प्रिंसेस डायना की स्टाइल से प्रेरित था. अब सवाल यह उठता है कि कपूर परिवार की फिल्मी विरासत भारी पड़ती है या आहूजा परिवार का बिजनेस एम्पायर?

सोनम कपूर की नेटवर्थ (Sonam Kapoor Net Worth)

सोनम कपूर की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 115 करोड़ रुपये मानी जाती है, जो उनकी फिल्मों, एक्टिंग प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट निवेश और प्रोडक्शन से होने वाली आय है. लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो सोनम के पास दिल्ली के पॉश प्रिथ्वीराज रोड पर 3,170 वर्ग गज में फैला शेरमुखी बंगला है, जिसकी कीमत करीब 173 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा लंदन के नॉटिंग हिल में उनका और आनंद का एक खूबसूरत घर भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है.

ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो सोनम Dior, L’Oréal Paris, Colgate, The Moms Co., Vega, Mont Blanc, Electrolux, Rajasthan Tourism, Oppo, Huggies, Johnson’s Baby, Kalyan Jewellers, Snickers, Vogue India, HP Laptop, Ajio और Cera जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़ी हैं. उनका कार कलेक्शन भी बेहद आलीशान है, जिसमें Mercedes S500, Mercedes Maybach, BMW 730LD, Audi A6 और Audi Q7 शामिल हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड की बात करें तो सोनम अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और बोनी कपूर की भतीजी हैं और उनकी फिल्म “नीरजा” आज भी उनके करियर की सबसे मजबूत और सराही गई परफॉर्मेंस मानी जाती है.

आनंद आहूजा की नेटवर्थ (Anand Ahuja Net worth)

आनंद आहूजा की अनुमानित नेटवर्थ 4,500 से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है, जिसमें पिछले साल की तुलना में लगभग 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उनका परिवार भारत के बड़े औद्योगिक घरानों में से एक है. आनंद के पिता हर्ष आहूजा शाही एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन हैं, जो देश की सबसे बड़ी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मानी जाती है. आनंद ने फैशन और लाइफस्टाइल सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाई है.

उन्होंने Bhaane नाम का फैशन लेबल लॉन्च किया, जो युवाओं के लाइफस्टाइल और मिनिमलिस्ट फैशन पर केंद्रित है. इसके अलावा वे VegNonVeg के सह-संस्थापक हैं, जो भारत का पहला मल्टी-ब्रांड स्नीकर्स स्टोर माना जाता है. आनंद ने अमेरिका में लगभग दस साल पढ़ाई और काम किया और फिर भारत लौटकर कुछ समय शाही एक्सपोर्ट्स के साथ जुड़े. इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने अपना फैशन ब्रांड खड़ा किया और इस सफर में डिजाइनर स्वाति डोगरा उनकी शुरुआती टीम का हिस्सा थीं.

Also Read: Joint ITR: टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव ! Married Couples को मिलेगा डबल फायदा, जानिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel