12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market Update: शेयर बाजारों में गिरावट से 5 दिन में निवेशकों के 18.74 लाख करोड़ रुपये डूबे

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 18.74 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नीचे आया.

नयी दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों (Share Market Update) में पिछले पांच कारोबारी दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 18.74 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नीचे आया. बीते शुक्रवार से जारी गिरावट से सेंसेक्स अब तक 2,771.92 अंक यानी 4.97 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 18,74,689.98 करोड़ रुपये घटकर 2,40,90,199.39 करोड़ रुपये रह गया है.

सेंसेक्स 53000, निफ्टी 16000 अंक से नीचे

अमेरिका में उच्च मुद्रास्फीति के बीच वैश्विक स्तर पर नकरात्मक रुख के चलते सेंसेक्स (Sensex) 53,000 अंक और निफ्टी (Nifty) 16,000 अंक से नीचे फिसल गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. वहीं, अप्रैल के मुद्रास्फीति (Inflation) और मार्च के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) के आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

सेंसेक्स दो माह के सबसे निचले स्तर पर

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,158.08 अंक यानी 2.14 प्रतिशत फिसलकर पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर 52,930.31 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 1,386.09 अंक तक फिसलकर 52,702.30 अंक के स्तर तक आ गया था.

Also Read: Share Market News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक लुढ़का, रिलायंस का शेयर टूटा
निफ्टी 359.10 अंक लुढ़का

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत लुढ़कर 15,808 अंक पर बंद हुआ. विप्रो को छोड़कर सेंसेक्स की सभी कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.82 प्रतिशत की गिरावट आयी.

दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का रुख

टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाइटन और एलएंडटी के शेयर भी नीचे आये. मूल्य के लिहाज से एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ. अमेरिका में मुद्रास्फीति दर के अप्रैल में 8.3 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद भारी बिकवाली से दुनियाभर के बाजार गिरावट का सामना कर रहे हैं.

अमेरिका में महंगाई सर्वोच्च स्तर पर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका के कल जारी मुद्रास्फीति आंकड़े दर्शाते हैं कि इसका दबाव आने वाले समय में भी रहेगा. हालांकि, यह अपने सर्वोच्च स्तर पर है और जिंसों तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के साथ धीरे-धीरे इसमें स्थिरता आयेगी.’

Also Read: Share Market News: मुनाफावसूली से सेंसेक्स 566 अंक टूटकर 60,000 अंक से नीचे, निफ्टी भी 150 अंक गिरा
एशिया और यूरोप के बाजार में नुकसान

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरियो के कॉस्पी में भी गिरावट रही. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके पहले अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गयी.

ब्रेंट क्रूड हुआ सस्ता

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.02 प्रतिशत गिरकर 105.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 3,609.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel