24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में हुई रिकवरी, सेंसेक्स 79,649 अंक पर हुआ बंद

Share Market: कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 के शेयर नुकसान में चले गए. इसमें अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक 2.02% गिरकर 1502.30 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2.37% गिरकर 1497.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था.

Share Market: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट आने के बाद सोमवार 12 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबर गया है, लेकिन गिरावट का दौर जारी है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.99 या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 79,648.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 21.65 या 0.09% कमजोर होकर 24,345.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 226.32 अंक 0.28% गिरकर 79,479.59 अंक के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने भी 79.55 अंक या 0.33% की कमजोरी के साथ 24,287.95 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की थी.

दोपहर के कारोबार में 400.27 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

हिंडनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट आने के बाद बाजार पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों की आशंका के बीच निवेशक सतर्क हैं. इस वजह से शुरुआती कारोबार में बाजारों में गिरावट आई थी. दोपहर के कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 400.27 अंक उछलकर 80,106.18 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 105.3 अंक चढ़कर 24,472.80 पर रहा. शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान हुआ. हालांकि, बाद में ग्रुप की सभी कंपनियों ने अपनी खोई बढ़त काफी हद तक हासिल की.

सेंसेक्स में 2.02% तक टूटा अदाणी पोर्ट्स का शेयर

कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 के शेयर नुकसान में चले गए. इसमें अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक 2.02% गिरकर 1502.30 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2.37% गिरकर 1497.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार बंद होने तक इसमें करीब 0.35 फीसदी का सुधार हुआ है. इसके अलावा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, लार्सन एंड ट्रुबो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयरों में भी नुकसान हुआ.

सेंसेक्स में 12 कंपनियों के शेयर में मुनाफा

इसके अलावा, सेंसेक्स में 12 कंपनियों के शेयरों में मुनाफा भी हुआ है. इनमें सबसे अधिक एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत 1.80% बढ़कर 1164.20 रुपये प्रति शेयर हो गया. इसके साथ ही, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Hindenburg की दूसरी रिपोर्ट से मचा कोहराम! सदमे में बाजार, जानें अब तक की कहानी

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबारी रुख देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट रही, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी लाभ में रहे. यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला रुख है. अमेरिका का डाऊ जोंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.07% गिरकर 2,428.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.79% मजबूत होकर 80.29 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Hindenburg की रिपोर्ट पर जुबानी जंग जारी, शॉर्ट सेलर ने खोला आरोप का एक और पुलिंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें