36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SBI ने की सेविंग्स अकाउंट पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती, जानें क्या हैं नये दर

SBI Savings Deposit: SBI ने अपने ग्राहकों के सेविंग्स अकाउंट पर दी जाने वाली ब्याज दरों पर कटौती कर दी है. ये नये रेट्स 15 अक्टूबर से जारी किये गए हैं. ब्याज दरों में कटौती की जानकारी बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी. चलिए इस बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

SBI Savings Deposits: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बचत खाते में जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दिया है. बैंक के अनुसार, नयी दरें 15 अक्टूबर और 10 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगी. इस पर बैंक पहले प्रति वर्ष 2.75 प्रतिशत की ब्याज देता था. बचत खाते में 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की शेष राशि पर एसबीआई ने जमा दरों को पहले के 2.75 प्रतिशत से बढ़ाकर तीन प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न मुद्राओं और परिपक्वता अवधि में विदेशी मुद्रा प्रवासी (एफसीएनआर) जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि नयी जमा दरें 16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं और 15 नवंबर, 2022 तक लागू रहेंगी.

SBI ने इन अकाउंट्स पर बढाए ब्याज दर 

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि फिलहाल सभी दूसरे बैंकों ने अपने डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है. लेकिन इसी बीच खबर आयी है कि SBI ने ग्राहकों के सेविंग्स अमाउंट पर 5 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती कर दी है. हालांकि बैंक ने उन खातों पर डिपॉजिट रेट को बढ़ाया है जिनमें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जमा है. पहले इन अकाउंट्स पर 2.75 के दर से ब्याज दिया जाता था. जबकि, अब इन अकाउंट्स पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.

SBI ने दिवाली से पहले दिया ग्राहकों को तोहफा 

भारत में जल्द ही दिवाली का त्यौहार आने वाला है. इसी बीच SBI ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपने सेविंग्स और फिक्सड डिपॉजिट पर 20 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोत्तरी करने की बात कही है. ये नयी बजाज दरें लागू हो चुकी हैं और इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये तक के टर्म डिपॉजिट पर बैंक ग्राहकों को मिनिमम 3 प्रतिशत के दर से और मैक्सिमम 5.85 प्रतिशत के दर से इंटरेस्ट का भुगतान किया जाएगा. अगर आप सीनियर सिटीजन की केटेगरी में आते हैं तो आपको मिनिमम 3.50 प्रतिशत की दर से और मैक्सिमम 6.65 प्रतिशत के दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा.

Bank Of Baroda ने की FCNR में बढ़ोतरी 

SBI के साथ-साथ अब बैंक ऑफ बरोदा ने भी अपनी फॉरेन करेंसी नॉन रेजिडेंट (FCNR) रेट्स में बढ़ोतरी करने की बात कही है. जानकारी के लिए बता दें Bank Of Baroda ने अपने FCNR में 1.35 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी करने की बात कही है. बैंक ने इससे जुड़ी एक विज्ञप्ति जारी की और उसमे जानकारी दी कि ये नये डिपॉजिट रेट्स 16 अक्टूबर से जारी कर दिए गए हैं और इस साल नवंबर 15 तक जारी रहेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें