17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI की इस स्कीम में एकमुश्त निवेश पर हर महीने होगी अच्छी इनकम, जानिए कैसे होगा फायदा

SBI Annuity Deposit Scheme : एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बचे पैसे पर हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज दर पर गणना की जाती है इस समय जब अनिश्चितता का माहौल है, तो ऐसे समय में एकमुश्त निवेश के लिए यह बेहतर स्कीम साबित हो सकती है.

SBI Annuity Deposit Scheme : क्या आप हर महीने अच्छी इनकम हासिल करने के लिए किसी योजना में एकमुश्त निवेश करने जा रहा हैं? अगर हां, तो आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई की एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में विचार कर सकते हैं. बैंक की इस स्कीम के तहत जमाकर्ताओं को एकमुश्त रकम डिपॉजिट करनी पड़ती है. इसके बाद उसे यह पैसा एक निर्धारित पीरियड के बाद मासिक किश्त यानी ईएमआई के रूप में वापस मिलती है.

आपको यह भी बता दें कि एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बचे पैसे पर हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज दर पर गणना की जाती है इस समय जब अनिश्चितता का माहौल है, तो ऐसे समय में एकमुश्त निवेश के लिए यह बेहतर स्कीम साबित हो सकती है.

इसका कारण यह है कि इस पर बचत खाते से अधिक दरों पर ब्याज मिलता है. योजना के तहत टर्म डिपॉजिट्स पर जिस दर से ब्याज मिलता है, वही इसमें भी मिलता है. इस योजना का हिस्सा कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है और एकल या संयुक्त तौर पर भी योजना के हिस्सा बन सकते हैं.

योजना की खासियत

  • योजना के तहत ग्राहक एक ही बार एकमुश्त राशि का भुगतान करना है.

  • निर्धारित पीरियड के बाद जमाकर्ता को मासिक किश्त के रूप में मूलधन और ब्याज मिलता है.

  • योजना की डिपॉजिट पीरियड 36 महीना, 60 महीना, 54 महीना या 120 महीना है.

  • स्कीम का लाभ एसबीआई की किसी भी शाखा उठाया जा सकता है.

  • योजना में न्यूनतम 25 हजार रुपये तक जमा कर सकते हैं.

  • मिनिमम एन्यूटी 1 हजार रुपये है.

  • टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू.

योजना का लाभ

  • एसबीआई के कर्मचारी और पेंशनर्स को 1 फीसदी से अधिक ब्याज मिलेगा.

  • वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी से अधिक ब्याज दिया जाएगा.

  • एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा

  • अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं आता है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी.

  • एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड बजत खाते या चालू खाते में क्रेडिट किया जाएगा.

  • योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.

लोन की सुविधा

  • विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की राशि का ओवरड्राफ्ट या कर्ज की सुविधा मिल सकती है.

  • लोन या ओवरड्राफ्ट लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा.

  • यूनिवर्सल पासबुक इश्यू किया जाएगा.

  • योजना को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • जमाकर्ता की मृत्यु की स्थिति में समय से पूर्व बंद करने की अनुमति है.

  • इसके अलावा 15 लाख रुपये तक की जमाओं के लिए भी समय पूर्व भुगतान की अनुमति है.

  • टर्म डिपॉजिट के मुताबिक इस योजना में प्री-मेच्योर पेनाल्टी लगती है.

Also Read: SBI ने कारोबारी भुगतान के लिए लॉन्च किया योनो मर्चेंट, जानिए क्या है इसकी खासियत…

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

दिल्ली प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub