9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saral Jeevan Bima : 1 जनवरी से लाइफ इंश्योरेंस के नियमों में हो जाएगा बदलाव, पॉलिसी खरीदना पहले से होगा बेहद आसान, जानें कैसे?

Saral Jeevan Bima Yojana : दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के इस दौर में बीमा पॉलिसियों की अहमियत पहले ही अपेक्षा ज्यादा बढ़ी है. लोग जीवन बीमा कराने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बेहद आसान होने वाला है. बीमा नियामक संस्था आईआरडीएआई (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी 2021 से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है. यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी. इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी. इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रोडक्ट्स विभिन्न अवधि और शर्तों के साथ हैं जिससे ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में दिक्कत होती है.

Saral Jeevan Bima Yojana : दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के इस दौर में बीमा पॉलिसियों की अहमियत पहले ही अपेक्षा ज्यादा बढ़ी है. लोग जीवन बीमा कराने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बेहद आसान होने वाला है. बीमा नियामक संस्था आईआरडीएआई (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी 2021 से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है. यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी. इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी. इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रोडक्ट्स विभिन्न अवधि और शर्तों के साथ हैं जिससे ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में दिक्कत होती है.

कौन लेगा सरल जीवन बीमा?

सरल जीवन बीमा योजना पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा. इसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी. इरडा की गाइडलाइंस के अनुसार, सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक (50 हजार के गुणक में) की पॉलिसी खरीद सकेंगे.

नहीं मिलेगा मेच्योरिटी बेनिफिट

इसमें कोई मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा और इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा. इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा. पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर क्लेम मिलेगा. इसके तहत जेंडर, आवास, यात्रा, पेशा या शैक्षणिक योग्यता से कोई मतलब नहीं है और कोई भी इसे खरीद सकता है.

ग्राहकों को फैसला लेने में आसानी

इरडा का कहना है कि स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के होने से ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसले लेने में आसानी होगी और इससे बीमा कराने वाले और बीमा करने वाली कंपनी के बीच भरोसा बढ़ेगा. इससे गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचने और क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी.सरल जीवन बीमा

Also Read: Saral Jeevan Bima : 1 जनवरी से सभी इंश्योरेंस कंपनियां देंगी सरल जीवन बीमा पॉलिसी, ये हैं नियम और शर्तें

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel