25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाई रिटर्न में खतरा ज्यादा, निवेश से पहले बरतें सतर्कता: शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने कहा ऊंचे रिटर्न या ज्यादा ब्याज के साथ जोखिम भी ज्यादा होता है. इसलिए अगर ऐसी स्थिति हो तो निवेशकों को खास सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज निवेशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हाई रिटर्न पाने की चाहता रखना जोखिम भरा हो सकता है इसलिए निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

शक्तिकांत दास नेे आज जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचे रिटर्न या ज्यादा ब्याज के साथ जोखिम भी ज्यादा होता है. इसलिए अगर ऐसी स्थिति हो तो निवेशकों को खास सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है.

  • शक्तिकांत दास नेे कहा हाई रिटर्न में खतरा ज्यादा

  • कहीं भी निवेश से पहले बरतें सतर्कता

  • बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि एक बैंक अगर ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, तो निवेशकों को अपना पैसा वहां लगाने से पहले खुद भी सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊंची ब्याज दर की कुछ पेशकश व्यवहारिक होती है लेकिन वहां पर भी जमाकर्ताओं को सजगता दिखानी होगी.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली को मजबूत एवं जुझारू बनाये रखने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है लेकिन यह काम हम सबको मिलकर करना होगा. उन्होंने कहा, बैंकिंग प्रणाली से जुड़े हरेक हितधारक की यह साझा जिम्मेदारी है, चाहे वह बैंक प्रबंधन हो, ऑडिट समिति हो, जोखिम प्रबंधन समिति हो या कोई भी नियामकीय प्राधिकरण हो.

Also Read: बिना पैसा दिये ऐसे करायें LPG Cylinder Booking, इस नंबर पर करें Missed Call, घर पहुंच जायेगा सिलेंडर

रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि जमाराशि के बीमा का भुगतान इस दिशा में अंतिम उपाय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरबीआई निगरानी पद्धतियों को सशक्त करने के लिए नियामकीय निर्देशों में मजबूती लाने की रणनीति पर चलता रहा है. बैंकों का कामकाज सुचारू तरीके से चले इसके लिए यह आवश्यक है. शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश ने दिखाया है कि हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं और हम यह बखूबी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें