15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: RBI गवर्नर के नाम पर लोगों को ठग रहे साइबर क्रिमिनल, आपके पास भी तो नहीं आया ऐसा VIDEO

सोशल मीडिया में आरबीआई गवर्नर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में बताया जा रहा है कि अगर मोबाइल चोरी हो जाती है या फिर कहीं गुम हो जाती है और उसमें गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट लॉगइन हैं, तो बिना मोबाइल के कैसे उसे ब्लॉक करें.

सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल रोजाना नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बार उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को ही अपना जरिया बना लिया. दरअसल इस समय आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को मोबाइल फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने की स्थिति में क्या करें, इस बारे में बता रहे हैं. हम आपको आरबीआई गवर्नर के वायरल वीडियो के बारे में यहां बताने वाले हैं. वीडियो में जो बताया जा रहा है, उसमें कितनी सचाई है, यह भी हम यहां बतायेंगे.

क्या है आरबीआई गवर्नर के वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह लोगों को बता रहे हैं कि मोबाइल चोरी हो जाने की स्थिति में क्या करें. वीडियो में बताया जा रहा है कि अगर मोबाइल चोरी हो जाती है या फिर कहीं गुम हो जाती है और उसमें गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट लॉगइन हैं, तो बिना मोबाइल के कैसे उसे ब्लॉक करें. ब्लॉक करने के लिए कुछ नंबर बताये जा रहे हैं, जिसपर फोन करने की सलाह दी जा रही है.


Also Read: Fact Check: क्या मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड ? जान लें ये काम की बात

क्या वीडियो की सचाई

दरअसल आरबीआई गवर्नर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट ने इसकी पड़ताल की और बताया गया कि वीडियो पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया और लिखा, यहां आरबीआई गवर्नर के एक अलग वीडियो का गलत संदर्भ में प्रयोग किया गया है. पीआईबी की टीम ने वीडियो को भ्रामक बताया. वीडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है, वह भी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की नहीं है.

फेक वीडियो या वायरल मैसेज से रहें सावधान

हमेशा लोगों को जागरुक किया जाता है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज या वीडियो पर एकदम से विश्वास करने से हमेशा बचना चाहिए. पहले उसकी पड़ताल कर लेनी चाहिए, तब ही उसे अन्य के पास शेयर करना चाहिए. आजकल साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडेअपनाते रहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel