19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rapido में Prosus का बड़ा निवेश, Ownly ऐप के जरिए फूड डिलीवरी में भी विस्तार

Rapido में Prosus $350 मिलियन का निवेश करने जा रहा है, जबकि Swiggy ने अपनी 12% हिस्सेदारी बेचकर पूरी तरह बाहर निकल लिया. Prosus की हिस्सेदारी बढ़कर 15% होगी. Swiggy का एग्जिट कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट कम करने के लिए किया गया.

Rapido: बेंगलुरु स्थित राइड-हेलिंग कंपनी रैपिडो (Rapido) में डच निवेशक Prosus अब 350 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3,000–3,100 करोड़) का बड़ा निवेश करने जा रहा है. यह निवेश Swiggy के पूर्ण एग्जिट के बाद हो रहा है, जिसने अपनी 12% हिस्सेदारी बेचकर स्टार्टअप से बाहर निकलने का निर्णय लिया.

Swiggy का रणनीतिक एग्जिट

Swiggy का रैपिडो से बाहर निकलना मुख्यतः संभावित कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट को दूर करने के लिए किया गया है, क्योंकि Prosus Swiggy का भी प्रमुख निवेशक है. इसके तहत Swiggy ने अपने 35,958 Series D CCPS, 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 Series D CCPS बेचे. इन शेयरों का कुछ हिस्सा Setu AIF Trust और कुछ हिस्सा MIH Investments One B.V. (Prosus की नीदरलैंड स्थित इकाई) को गया.

Prosus रैपिडो के शेयरों में 223 मिलियन डॉलर (₹1,968 करोड़) का अधिग्रहण करेगा और साथ ही 125 मिलियन डॉलर (₹1,030 करोड़) ताजा पूंजी के रूप में कंपनी में लगाएगा. इस निवेश के बाद Prosus की हिस्सेदारी मौजूदा 6–6.5% से बढ़कर लगभग 15% हो जाएगी, जिससे यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा. रैपिडो में सबसे बड़ा हिस्सा Westbridge के पास रहेगा, जिसके पास आने वाले हफ्तों में करीब 25% हिस्सेदारी होगी.

रैपिडो की नई वैल्यूएशन

Swiggy के बाहर होने और Prosus के निवेश के बाद रैपिडो की वैल्यूएशन 2.3 बिलियन डॉलर (लगभग ₹20,042 करोड़) तक पहुंच गई है. निवेशक और बाजार अब कंपनी की बढ़ती संभावनाओं पर ध्यान दे रहे हैं. रैपिडो ने हाल ही में स्टैंडअलोन फूड डिलीवरी ऐप “Ownly” लॉन्च किया है. यह ऐप फिलहाल कोरमंगला, HSR और BTM लेआउट जैसे चुनिंदा इलाकों में काम कर रहा है.

Prosus के नए निवेश से रैपिडो अपने संचालन का विस्तार, तकनीकी विकास और मार्केटिंग गतिविधियों को तेज कर सकेगा. इसी बीच, खबर है कि Accel स्विगी में ग्रोथ फंड के माध्यम से निवेश करने के लिए एडवांस बातचीत में है. इस निवेश के साथ, रैपिडो भारत के राइड-हेलिंग और फूड डिलीवरी सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है.

Also Read: भारतीय शेयर बाजार लगातार 12वें महीने लाल निशान में, निफ्टी-सेंसेक्स कमजोर खुले

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel