20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सिर्फ 330 रुपये निवेश पर मिलेगा 2 लाख का बीमा कवर, जानें स्कीम की खास बातें

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana भारत सरकार ने देश में कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने के इरादे से साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी.

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana भारत सरकार ने देश में कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने के इरादे से साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी. इस स्कीम का लाभ देश के सभी 18 से 50 साल तक के लोग उठा सकते हैं. इस स्कीम के अंतर्गत अगर बीमा धारक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है. उस स्थिति में परिवार के नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है.

भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट (Savings Account) होना जरूरी है, जिसमें से सालाना प्रीमियम के पैसे ऑटो-डेबिट होती रहेगी. बता दें कि कई बार किसी परिवार में जब उसके मुखिया की मृत्यु होती है, तो उस दौरान परिवार के सदस्यों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. साथ ही साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी बदहाल हो जाती है. इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी.

यहां इस स्कीम के बारे विस्तार से जानें…

– इस स्कीम में आप सिर्फ 330 रुपये का निवेश करके 2 लाख के बीमा कवर का लाभ उठा सकेंगे.

– PMJJBY में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है, निवेश कर सकता है.

– इस पॉलिसी की शुरुआत 1 जून से होती है, जिसकी वैधता अगले साल 31 मई तक होती है.

– बीमाधारक के प्रीमियम की राशि उसके बैंक से एक तय तारीख को अपने आप कट जाती है.

– इस स्कीम के जरिए व्यक्ति अपनी अनुपस्थिति में भी अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रख सकता है.

– इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है.

– इस योजना की परिपक्वता आयु 55 साल है.

– PMJJBY में आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की भी जरूरत नहीं होती.

– आप इस योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है.

– इस योजना में आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

– ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है और इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें