PPF Investment Scheme: आज की महंगाई में सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि बचत कहां रखी जाए, जहां पैसा डूबे भी नहीं और वक्त के साथ मजबूत भी बनता जाए. ऐसे में एक सरकारी निवेश विकल्प है, जो न शोर मचाता है और न जोखिम दिखाता है, लेकिन चुपचाप बड़ा फंड तैयार कर देता है.
जोखिम से दूरी रखने वालों की पहली पसंद
शेयर बाजार की तेजी-मंदी और प्राइवेट स्कीमों की अनिश्चितता के बीच बहुत से लोग ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं, जहां भरोसा सबसे पहले हो. यही वजह है कि सरकारी गारंटी वाली बचत योजनाएं आज भी लोगों की वित्तीय योजना का आधार बनी हुई हैं.
क्यों अलग है यह सरकारी निवेश विकल्प
PPF स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लगाए गए पैसे पर सरकार खुद सुरक्षा देती है. बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं पड़ता. ऊपर से मिलने वाला रिटर्न पहले से तय होता है, जिससे निवेशक को भविष्य की प्लानिंग में आसानी रहती है.
टैक्स का बोझ भी नहीं, रिटर्न की चिंता भी नहीं
इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स से जुड़ी तीनों परेशानियां खत्म हो जाती हैं. न निवेश करते समय टैक्स देना पड़ता है, न ब्याज पर और न ही अंत में मिलने वाली पूरी रकम पर. यही कारण है कि ज्यादा टैक्स देने वाले लोग भी इसे अपनी सेविंग स्ट्रैटेजी में शामिल करते हैं.
कितनी रकम से शुरुआत और कितने समय तक करें इन्वेस्ट
इस योजना में निवेश की शुरुआत बेहद छोटी राशि से हो सकती है. साल भर में सीमित दायरे के भीतर पैसा जमा किया जाता है, जिससे मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. नियमित निवेश करने वालों के लिए यह अनुशासन बनाने में भी मददगार साबित होती है.
समय के साथ कैसे बनता है बड़ा फंड
अगर कोई व्यक्ति हर साल तय सीमा तक निवेश करता है और इसे लंबी अवधि तक जारी रखता है, तो ब्याज का असर धीरे-धीरे पूंजी को कई गुना बढ़ा देता है. यही कंपाउंडिंग का फायदा है, जिसकी वजह से छोटी-छोटी बचत आगे चलकर लाखों में बदल जाती है. हालांकि यह लंबी अवधि की योजना है, लेकिन पूरी तरह से पैसा बंद नहीं होता. तय समय के बाद इसमें से कुछ रकम निकाली जा सकती है. साथ ही, सीमित दायरे में लोन की सुविधा भी मिलती है, जिससे आपात स्थिति में सहारा मिलता है.
कहां कर सकते हैं इन्वेस्ट
इस योजना का खाता देशभर में पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक शाखाओं में खोला जा सकता है. सरकारी निगरानी में चलने के कारण इसे लंबे समय तक सुरक्षित निवेश का मजबूत विकल्प माना जाता है.
Also Read: क्या आप भी करना चाहते हैं अपने बच्चों का हर सपना पूरा? जानिए अब कैसे है संभव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

