16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PMMY Tarun Plus: 20 लाख तक का बिना गारंटी लोन, 4 महीने में जोड़े गए 25,000 नए लाभार्थी

PMMY Tarun Plus: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की 'तरुण प्लस' योजना देश के छोटे उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर लेकर आई है. यह न सिर्फ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता कर रही है, बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रही है.

PMMY Tarun Plus: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत शुरू की गई ‘तरुण प्लस’ श्रेणी को देशभर के छोटे उद्यमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में ही 25,000 से अधिक नए लाभार्थी जुड़े हैं. बैंकों ने इन लाभार्थियों को कुल 3,790 करोड़ रुपये का लोन बांटे.

किसे मिलता है तरण प्लस का लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का तरण प्लस खास तौर पर उन उधारकर्ताओं के लिए लाई गई है, जिन्होंने पहले ‘तरुण’ श्रेणी के तहत लोन लिया था और उसे सफलतापूर्वक चुका दिया है. उनके लिए कर्ज सीमा को दोगुना करते हुए 20 लाख रुपये कर दिया गया है. यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है, जिससे छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप्स को काफी राहत मिल रही है.

कब पेश की गई थी योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की घोषणा जुलाई 2024 के बजट में की थी और इसे 25 अक्टूबर, 2024 को अधिसूचित किया गया. यह योजना उत्पादन, व्यापार, सेवा और कृषि से जुड़े कार्यों के लिए उपयुक्त है.

PMMY की अब तक की उपलब्धियां

  • योजना की शुरुआत 8 अप्रैल, 2015 को हुई थी.
  • अब तक 52.37 करोड़ ऋण स्वीकृत हुए हैं, जिनकी कुल राशि 33.65 लाख करोड़ रुपये है.
  • इनमें से 68% लाभार्थी महिलाएं हैं, जबकि 50% ऋण SC/ST/OBC वर्ग को मिले हैं.
  • औसत लोन राशि अब बढ़कर 1.05 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 40,000 रुपये थी.
  • योजना का एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) अनुपात गिरकर 2.21% रह गया है.

इसे भी पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा

मुद्रा योजना की श्रेणियां

  • शिशु: 50,000 रुपये तक
  • किशोर: 50,000 से 5 लाख रुपये तक
  • तरुण/तरुण प्लस: 5 लाख से 20 लाख रुपये तक
  • बैंकिंग प्लेटफॉर्म: SCB, RRB, SFB, NBFC और MFI जैसे वित्तीय संस्थान इस योजना के तहत लोन प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: टैरिफ बम के हमले से ढह गया पाकिस्तानी शेयर बाजार, 8000 अंक से अधिक गिरा केएसई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel