27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Modi ने SIAM के सम्मेलन में की पेट्रोल-डीजल से अलग, ग्रीन ऑप्शंस में इनोवेशन की अपील

PM Modi ने कहा कि वाहन क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नये मार्गों के जरिये अर्थव्यवस्था के विकास एवं वृद्धि में योगदान दिया है. उन्होंने कहा, यह समय की मांग है कि हरित विकल्पों के लिए वाहन उद्योग के नवोन्मेष को नयी गति मिले, इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

PM Modi at SIAM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाहन उद्योग के लिए हरित विकल्पों की दिशा में नवोन्मेष पर जोर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरित विकल्पों के लिए वाहन उद्योग के नवोन्मेष को गति देने की जरूरत है, जिससे पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण हो सके और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिले.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स’ (सियाम) के वार्षिक सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का लिखित संबोधन पढ़ा गया. इसमें उन्होंने कहा, अमृत काल हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का अवसर है और वाहन क्षेत्र भी इससे अलग नहीं है.

Also Read: EV Report: 2030 तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया का बड़ा हिस्सा होगा

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश सियाम के अध्यक्ष केनिची अयुकावा ने पढ़ा. इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि वाहन क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नये मार्गों के जरिये अर्थव्यवस्था के विकास एवं वृद्धि में योगदान दिया है. उन्होंने कहा, यह समय की मांग है कि हरित विकल्पों के लिए वाहन उद्योग के नवोन्मेष को नयी गति मिले, इससे पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित होगा तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी.

वाहन विनिर्माण के लिहाज से चौथा सबसे बड़ा उद्योग बनने पर मोदी ने भारतीय वाहन उद्योग को बधाई दी और रिकॉर्ड निर्यात की उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, ये उपलब्धियां महामारी के बावजूद हासिल हुई हैं और इन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को उबारने में अहम भूमिका निभाई है.

मोदी ने कहा कि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से लेकर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने तथा एथनॉल मिश्रित पेट्रोल तक सरकार ने वाहन उद्योग को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं.

Also Read: EV Fire: इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में लगी आग, आखिर क्यों हो रहे हैं ऐसे हादसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें