27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

PM Kisan Yojana: कब आयेगी 12वीं किस्त की रकम? आवेदन अपडेट नहीं हो तो अटक सकता है आपका पैसा

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको अगर कोई दिक्कत हो रही है, तो उसे जल्दी उसे सुलझा लें. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें.

PM Kisan Yojana News Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है. पीएम किसान की अगली किस्त (PM Kisan Installment) इस महीने मिल सकती है. दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दी जाती है. वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से अगले महीने में किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त आ सकती है.

PM Modi ने ट्वीट कर कही यह बात

पीएम मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Release) जारी करनेवाले हैं. पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलायी जा रही यह योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना को लेकर पीएम मोदी खुद कई मंच से किसानों के हित की बात कह चुके हैं. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ट्वीट कर कहा, हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है. ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा. मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नयी ताकत दे रही हैं.

Also Read: 8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? मोदी सरकार ने साफ-साफ बता दिया, आप भी जान लें
अपना आवेदन अपडेट करा लें

अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको अगर कोई दिक्कत हो रही है, तो उसे जल्दी उसे सुलझा लें. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर या मेल आईडी पर मेल कर समाधान करा सकते हैं. पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है. ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत ईमेल के जरिये भी दर्ज कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपनी किस्‍त का स्‍टेटस-

पीएम किसान योजना की मौजूदा किस्त का स्टेटस देखने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद अापको फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करना है. अब बेनिफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके पास नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद आपको पीएम किसान योजना की मौजूदा किस्त के स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

पीएम किसान निधि योजना क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत छोटे मझोले किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम हर चार महीने में 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. अब तक दो-दो हजार रुपये की 11 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं.

Also Read: 7th Pay Commission: 54 हजार रुपये का यह क्‍लेम नहीं किया है तो चूकिए मत, एरियर के साथ मिलेगी मोटी रकम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें