32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Petrol Diesel price: मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में आयी उछाल, जानें आज क्या है ईंधन के भाव

भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत मई में बढ़ गयी है. इस दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ ही फसल कटाई के मौसम की शुरुआत से ईंधन की मांग में सुधार हुआ. मई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री इससे पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी. इस दौरान डीजल की मांग 1.8 प्रतिशत बढ़ी.

Petrol Diesel price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. बढ़ती महंगाई के बीच राहत की बात है कि आज भी डीजल पेट्रोल के दाम में बदलाव नहीं किया गया. गौरतलब है कि बीते एक महीने से ज्यादा समय से देश में डीजल पेट्रोल के दाम स्थिर है. तेल कंपनियों ने फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि दो दिन पहले तेल कंपनियों ने सीएनजी के दाम में 3 रुपये का इजाफा किया था. लेकिन डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

चार महानगरों में कितनी कै ईंधन की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल आज प्रति लीटर 105.41 रुपये में बिक रहा है. जबकि, डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. वहीं चेन्नई में प्रित लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये है. जबकि, चेन्नई में डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में आयी उछाल

भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत मई में बढ़ गयी है. इस दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ ही फसल कटाई के मौसम की शुरुआत से ईंधन की मांग में सुधार हुआ. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री इससे पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी. इस दौरान डीजल की मांग 1.8 प्रतिशत बढ़ी, जबकि रसोई गैस की बिक्री 1-15 मई के दौरान में 2.8 प्रतिशत बढ़ी.

सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने 1-15 मई के दौरान 12.8 लाख टन पेट्रोल बेचा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 59.7 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा 2019 की इसी अवधि की तुलना में 16.3 प्रतिशत अधिक है. देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री 37.8 फीसदी बढ़ कर 30.5 लाख टन हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें