38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Petrol Diesel Price: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां मचा है सियासी बवाल

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये सेस का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ये वो लोग हैं जिन्होंने कंपनियों को अपनी मर्जी से दाम तय करने का अधिकार दिया. असेंबली में हमने स्थिति को स्पष्ट रूप से समझाया कि उपकर की आवश्यकता क्यों थी.

केरल में पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने के फैसले का जमकर विरोध हो रहा है. केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश राज्य सरकार के बजट की आलोचना की, जिसमें पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है. मालूम हो केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वाम सरकार का बजट पेश किया. गौरतलब है कि केरल में इस समय पेट्रोल की कीमत 107.1 रुपये और डीजल की कीमत 96.52 रुपये है.

विपक्ष के विरोध पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिया जवाब

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये सेस का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ये वो लोग हैं जिन्होंने कंपनियों को अपनी मर्जी से दाम तय करने का अधिकार दिया. असेंबली में हमने स्थिति को स्पष्ट रूप से समझाया कि उपकर की आवश्यकता क्यों थी. लोग इस विरोध को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, बजट से पहले राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में व्यापक झूठा प्रचार किया गया था. एक तो यह कि केरल कर्ज के जाल में है और दूसरा यह कि भारी खर्चा हो रहा है.

Also Read: भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की तरफ केरल ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कार्यों के लिए देगा 10 करोड़ रुपये

पेट्रोल-डीजल पर केरल विधानसभा में भारी हंगामा

पेट्रोल-डीजल में सेस लगाने का केरल विधानसभा में विपक्ष ने जमकर विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा, बजट राज्य सरकार की नाजुक वित्तीय हालत को छिपाता है और इसमें किए गए प्रावधान जनता को लूटने के समान हैं. शराब पर उपकर लगाने के फैसले से अधिक संख्या में लोग मादक पदार्थों का रुख करेंगे. बजट बिना पर्याप्त अध्ययन के पेश किया गया. उन्होंने कहा, पेट्रोल और डीजल पर उपकर ऐसे समय में लगाया गया है, जब हम ईंधन की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं. इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी और आम आदमी पर असर पड़ेगा.

यूडीएफ विधायकों का केरल विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

ईंधन एवं शराब की बिक्री पर उपकर लगाने के बजटीय प्रस्तावों को वापस लेने से वाममोर्चा सरकार के इनकार को लेकर विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सदस्यों ने केरल विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. विधानसभा का वर्तमान सत्र अब 27 फरवरी को बहाल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें