29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब मात्र 10 मिनट में बनवा सकेंगे ऑनलाइन ई-पैन कार्ड, क्या आप जानते सरकार की इस नई सुविधा के बारे में?

1 अप्रैल से देश भर में इनकम टैक्स से जुड़े नए नियम लागू हो जायेंगे. ऐसे में आप भी बैंकिंग ,सरकारी योजना तथा इनकम टैक्स में छूट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से जुड़े सारे ज़रूरी दस्तावेजों को दुरुस्त कर लेने की ज़रूरत है. पर अगर अपके पास पैन कार्ड नहीं है और आपको अर्जेंट में इसकी ज़रूरत हो, तो अब बस 10 मिनट में इसे बनाया जा सकता है. सरकार ऐसी सुविधा लेकर आई है, जिसमें अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो उसके KYC के आधार पर बस कुछ ही मिनट में आपका ई-पैन कार्ड जारी हो जायेगा.

1 अप्रैल से देश भर में इनकम टैक्स से जुड़े नए नियम लागू हो जायेंगे. ऐसे में आप भी बैंकिंग ,सरकारी योजना तथा इनकम टैक्स में छूट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से जुड़े सारे ज़रूरी दस्तावेजों को दुरुस्त कर लेने की ज़रूरत है. पर अगर अपके पास पैन कार्ड नहीं है और आपको अर्जेंट में इसकी ज़रूरत हो, तो अब बस 10 मिनट में इसे बनाया जा सकता है. सरकार ऐसी सुविधा लेकर आई है, जिसमें अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो उसके KYC के आधार पर बस कुछ ही मिनट में आपका ई-पैन कार्ड जारी हो जायेगा. आइए, जानते है इसके स्टेप्स…

स्टेप 1 : तत्काल पैन कार्ड के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाना होगा.

स्टेप 2 : अब होम पेज के खुलने पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें, जो आपको तत्काल पैन आवंटन पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा.

स्टेप 3 : इसके बाद ‘Get New PAN’ के लिंक पर क्लिक करिये. यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा, जहां आपको कुछ ज़रूरी डिटेल्स भरने होंगे.

स्टेप 4 : अपने पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए इस सेक्शन में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करे.

स्टेप 5 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP पाने के लिए ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक करें. याद रहे यह सिर्फ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा.

स्टेप 6 : टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी डाल करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त आधार ओटीपी इंटर करें और ‘Validate Aadhaar OTP and Continue’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 7 : अब आप पैन अनुरोध जमा करने वाले सेक्शन पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा.

स्टेप 8 : इसके बाद ‘Submit PAN Request’ के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 9 : अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा. अपना आधार नंबर इंटर करके आप अपने पैन रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

स्टेप 10 : इस प्रक्रिया को पूरा करने के मात्र 10 मिनट बाद ही आपको पैन नंबर आपको मिल जाएगा. चूंकि ये एक e-पैन कार्ड है, इसे आप पीडीएफ फॉर्मेंट में डाउनलोड कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बातें-

इंस्टेंट e- पैन कार्ड के लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना होगा. तभी आपको 10 मिनट के भीतर ऑनलाइन पैन कार्ड मिल सकेगा.

  • एक वैलिड आधार संख्या होनी चाहिए, जो पहले कभी किसी दूसरे पैन से लिंक न हो.

  • आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक दूसरे से जुड़ा होना चाहिए, क्योंकि सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही OTP जेनरेट होगा.

  • यह आधार के जरिये तत्काल पैन पेपरलेस प्रक्रिया है. इसलिए कोई भी केवाईसी दस्तावेज जमा करने या अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है.

  • यह सुविधा सरकार से बिल्कुल मुफ्त है, इसलिए यदि कोई इसके लिए पैसे मांगे तो तुरंत इसकी शिकायत करें.

ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड

आप अपने पैन कार्ड को वेबसाइट Https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर ‘Quick Links’ सेक्शन के तहत Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है. इसके बाद आपको ‘Check Status/Download PAN’ पर क्लिक करके पैन डाउनलोड करने के लिए जनरेट पीडीएफ लिंक के ज़रिये डाउनलोड हो जाएगा. यह लिंक पैन रजिस्ट्रेशन होने के 10 से 15 मिनट के भीतर ही जनरेट हो जाता.

Also Read: अगर आपने 31 मार्च तक PAN Card को आधार से लिंक नहीं कराया, तो लगेगा 10 हजार का फाइन

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें