16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol-Diesel की नई कीमतें जारी, जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में तेल की कीमतें

तेल कंपनियों ने रविवार की सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है. तेल की कीमतें 72 दिनों के बाद भी स्थिर रही. हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने से तेल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने रविवार की सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है. तेल की कीमतें 72 दिनों के बाद भी स्थिर रही. हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने से तेल कंपनियों को भारी नुकसार हो रहा है. बताते चले कि केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में कटौती किया था. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल में 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.

तेल कंपनियों को भारी नुकसान

पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने से तेल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने शनिवार को कहा था कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम नहीं बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 10,196.94 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ है. यह किसी भी तिमाही में एचपीसीएल को हुआ सबसे बड़ा घाटा है. एक साल पहले की समान अवधि में उसे 1,795 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

अब बढ़ सकते हैं तेल के दाम

दरअसल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें परिचालन व्यय के अनुपात में राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है. इधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि घाटे से बचने के लिए तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती है.

जानें इन शहरों में तेल की कीमतें

तेल कंपनियों के अनुसार, बीते दिन की तरह ही रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.

  • दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

  • मुंबई – पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर है.

  • भोपाल- पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

  • रांची- पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर है.

  • जयपुर- पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है.

  • बेंगलुरू- पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है.

  • लखनऊ- पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102. 63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106. 03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • पटना- पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है.

Also Read: 100 रुपये लीटर पेट्रोल खरीद रहे आप, फिर भी तेल कंपनियों को हो रहा इतना नुकसान; जानें पूरी बात
ऐसे चेक करें अन्य शहरों में तेल की कीमतें

एक एसमएस के माध्यम से आप किसी अन्य शहरों के भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जान सकते हैं. इसके लिए आपको आरपीएस को़ड के साथ 9224992249 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा. बता दें कि हर शहर की आरपीएस कोड अलग अलग होते हैं. इंडियण ऑयल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से अपने शहर के आरपीएस कोड का पता लगा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel