15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPG Gas Price: जानिए कैसे 634 रुपये में खरीद सकते हैं गैस सिलेंडर, रांची – पटना सहित 28 शहरों में ये है तरीका

LPG Gas Latest Price: बढ़ती महंगाई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मध्यम वर्ग का बजट बिगाड़ रही है. अगर आपको सस्ते में रसोओई गैस के लिए सिलेंडर चाहिए तो उसका आसान उपाय है. एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 633.50 रुपये में मिल सकता है. हम आपको उस सिलेंडर के संबंध में जानकारी दे रहे हैं.

रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म होने के बाद गैसे के दामों का सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मध्यम वर्ग का बजट बिगाड़ रही है. अगर आपको सस्ते में रसोओई गैस के लिए सिलेंडर चाहिए तो उसका आसान उपाय है. एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 633.50 रुपये में मिल सकता है. हम आपको उस सिलेंडर के संबंध में जानकारी दे रहे हैं. ये सिलेंडर 14.2 किग्रा गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी होता है.

दिल्ली में अभी 14.2 किलोग्राम वाले रसोओई गैस की कीमत 899.50 रुपये मिल रही है. अब आप कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर (Composite LPG Cylinder) महज 633.50 रुपये में भराया जा सकता है. पांच किलो वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर के लिए आपको सिर्फ 502 रुपये खर्च करने होंगे.

Also Read: LPG Booking: 1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करायें, 2700 रुपये वापस पायें, ऐसे करायें रसोई गैस की बुकिंग

10 किग्रा वाले एलपीजी कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको 633.50 रुपये देने होंगे. साफ है कि कंपोजिट सिलेंडर में सामान्‍य सिलेंडर के मुकाबले 4 किग्रा रसोई गैस कम मिलती है. इसलिए इसके दाम भी कम होते हैं.

इस वक्त देश में 28 शहर हैं जहां आसानी से यह मिल सकता है कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किग्रा हल्का होता है. इसे एक जगह से दूसरी जगह रखना आसान होता है. इसमें थ्री लेयर होती है. अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किग्रा का होता है. गैस भरने पर यह 31 किग्रा से कुछ अधिक वजन का हो जाता है.

Also Read: गैस की बढ़ती कीमत के बीच प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, यूपी में सरकार बनी, तो तीन सिलेंडर देंगे मुफ्त

10 किग्रा के कंपोजिट सिलेंडर में उन्हें 10 किलो गैस ही मिलेगी. दिल्ली, अहमदाबाद के साथ साथ इन्हें 28 शहरों में आसानी से खरीदा जा सकते हैं जिनमें बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची भी शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

PankajKumar Pathak
PankajKumar Pathak
Senior Journalist having more than 10 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel