25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIC ने रच दिया इतिहास, 24 घंटे में सबसे अधिक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

LIC World Record: LIC ने 24 घंटे में 5.88 लाख जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कंपनी के करीब 4.52 लाख एजेंटों ने यह रिकॉर्ड 20 जनवरी को स्थापित किया. एलआईसी ने इसे अपने एजेंटों के समर्पण और ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है. यह उपलब्धि सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल पर हुई.

LIC World Record: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने 24 घंटे में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. एलआईसी ने शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए इसे अपनी एजेंसी नेटवर्क की असाधारण क्षमता और समर्पण का प्रमाण बताया.

रिकॉर्ड के आंकड़े

एलआईसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 20 जनवरी 2025 को, देशभर में 4,52,839 एजेंटों ने मिलकर कुल 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां सफलतापूर्वक जारी कीं. यह आंकड़ा अपने आप में अभूतपूर्व है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भी प्रमाणित किया गया है.

एजेंटों के समर्पण को मिली मान्यता

एलआईसी ने इस रिकॉर्ड को अपने एजेंटों के समर्पण, कौशल और कार्य नैतिकता का प्रमाण बताया. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह हमारे एजेंटों के अथक प्रयासों और उनके प्रोफेशनलिज्म का सशक्त प्रमाण है. यह रिकॉर्ड हमारे ग्राहकों को दी जाने वाली वित्तीय सुरक्षा के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.”

नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान

इस ऐतिहासिक पहल का नेतृत्व एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने किया. उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिए सभी एजेंटों, ग्राहकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि यह उपलब्धि एलआईसी के भरोसे, सेवा और सुरक्षा के मूल सिद्धांतों को और भी मजबूती देती है.

जीवन बीमा उद्योग में नई मिसाल

यह रिकॉर्ड केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भारत में जीवन बीमा के प्रति बढ़ती जागरूकता और एलआईसी पर लोगों का भरोसा अब भी अडिग है. यह उपलब्धि देशभर के एजेंटों की मेहनत, ग्राहकों के विश्वास और कंपनी के मजबूत ढांचे का सामूहिक परिणाम है.

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग कराएगा AI टूल्स ChatGPT, Google को टक्कर देगी OpenAI

बीमा क्षेत्र में मील का पत्थर

एलआईसी की ओर से बनाया गया यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड न केवल बीमा क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह भारत के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने में जीवन बीमा की अहम भूमिका को भी रेखांकित करता है. यह उपलब्धि आगे आने वाले वर्षों में जीवन बीमा के क्षेत्र में नई प्रेरणा बनेगी.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान पर आईएमएफ क्यों है मेहरबान, बेलआउट पैकेज के बाद अब बजट में दखल?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel